Roothe Rab Ko

ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA

में लोगो के प्यार के किससे
सुनकर हंसता रहता था
तुम संग आँख लदी तो में जाना
शायर सच कहता था
के रूठे रब को मनाना आसान है
रूठे यार को मनाना मुश्किल है
रूठे यार को मनाना मुश्किल है

ओ रूठे रब को मनाना आसान है
रूठे यार को मनाना मुश्किल है
रूठे यार को मनाना मुश्किल है

सुने घर को बसाना आसान है
आसान है
आसान है
सुने दिल को सजना मुश्किल है (सुने दिल को सजना मुश्किल है)
सुने दिल को सजना मुश्किल है (सुने दिल को सजना मुश्किल है)
रूठे रब को मनाना आसान है
रूठे यार को मनाना मुश्किल है
रूठे यार को मनाना मुश्किल है

हो सकता है तोड़ दे कोई
जोड़ ले कोई खिलोना
जोड़ ले कोई खिलोना
इस मिट्टी से यारो पैदा हो सकता है सोना
इस मिट्टी से यारो पैदा हो सकता है सोना
उजड़े भाग लगाना आसान है
उजड़े भाग लगाना आसान है
टूटे फूल खिलना मुश्किल है
टूटे फूल खिलना मुश्किल है
ओ रूठे रब को मनाना आसान है
रूठे यार को मनाना मुश्किल है
रूठे यार को मनाना मुश्किल है

ग़म की रातों में लगते है
तारे भी अंगारे
तारे भी अंगारे
शबनम आंसू बादल दरिया हार गए ये सारे
शबनम आंसू बादल दरिया हार गए ये सारे
उनकी प्यास बुझाना आसान है
उनकी प्यास बुझाना आसान है
मन की आग बुझाना मुश्किल है
मन की आग बुझाना मुश्किल है
ओ रूठे रब को मनाना आसान है
रूठे यार को मनाना मुश्किल है
रूठे यार को मनाना मुश्किल है

माफ़ करो ये गुस्सा छोड़ो
में हरा तुम जीती
में हरा तुम जीती
तुम बिन एक दिन ऐसे बिता जैसे उमारिया बीती
तुम बिन एक दिन ऐसे बिता जैसे उमारिया बीती
सब कुछ भूल जाना आसान है
सब कुछ भूल जाना आसान है
तेरी याद को भूलना मुश्किल है
तेरी याद को भूलना मुश्किल है

ओ रूठे रब को मनाना आसान है
रूठे यार को मनाना मुश्किल है
रूठे यार को मनाना मुश्किल है

Trivia about the song Roothe Rab Ko by Asha Bhosle

Who composed the song “Roothe Rab Ko” by Asha Bhosle?
The song “Roothe Rab Ko” by Asha Bhosle was composed by ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock