Ruk Jao Na Jee

MAJROOH SULTANPURI, S.D. BURMAN

अरे अरे अरे अरे
रुक जाओ न जी ऐसी क्या जल्दी
चुभ जायेगी पहलू में बिरहा की सुई हुई
रुक जाओ न जी ऐसी क्या जल्दी
चुभ जायेगी पहलू में बिरहा की सुई हुई

शाम ढली नहीं और चले तुम उठके सनम
यूँ न चलो इठलाके अजी तुम्हें मेरी क़सम
शाम ढली नहीं और चले तुम उठके सनम
यूँ न चलो इठलाके अजी तुम्हें मेरी क़सम
देखो बलम यूँ न धाओ सितम
नाज़ुक हूँ मैं तो जैसी छुई मुई
रुक जाओ न जी ऐसी क्या जल्दी
चुभ जायेगी पहलू में बिरहा की सुई

हाय कहने की बात पड़ी है
ज़रा मुझे कहने तो दो
प्यार भरे मेरे दिल में है
क्या मुझे कहने तो दो
कहने की बात पड़ी है
ज़रा मुझे कहने तो दो
प्यार भरे मेरे दिल में है
क्या मुझे कहने तो दो
ठहरो पिया होश आ ले ज़रा
जब से तुम आये मैं हूँ खोई खोई
अरे अरे अरे
रुक जाओ न जी ऐसी क्या जल्दी
चुभ जायेगी पहलू में बिरहा की सुई

चाहत का बदला है ये क्या ज़रा सोचो सनम
मरते हैं हम नहीं तुम को पता ज़रा सोचो सनम
चाहत का बदला है ये क्या ज़रा सोचो सनम
मरते हैं हम नहीं तुम को पता ज़रा सोचो सनम
ठहरो ज़रा दिल न तोड़ो मेरा
ठुकराने वाले क्या सोचेगा कोई
हाय हाय हाय रुक जाओ न जी है ऐसी क्या जल्दी
चुभ जायेगी पहलू में बिरहा की सुइ एह
रुक जाओ न जी ऐसी क्या जल्दी
चुभ जायेगी पहलू में बिरहा की सुइ

Trivia about the song Ruk Jao Na Jee by Asha Bhosle

Who composed the song “Ruk Jao Na Jee” by Asha Bhosle?
The song “Ruk Jao Na Jee” by Asha Bhosle was composed by MAJROOH SULTANPURI, S.D. BURMAN.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock