Rupaiya Jahan Hai Wahan Hai Roop

Usha Khanna, Kamal Joshi, P. L. Santoshi

रुपैया जहा है वह है रूप
रूप जहा है वह है रुपया
रुपैया जहा है वह है रूप
रूप जहा है वह है रुपया
दिल की क़दर तो तब हुए जब
न हो रूप न हो रूपैया
न हो रूप और न हो रूपैया

दोनों बड़े चमकीले है रे
दोनों बड़े धमकिले है रे

जिनकी आँखों में ये जड़ गए
जिनकी आँखों में ये जड़ गए
वो न देख बाप और भैया

हाय रे रुपैया जहा है वह है रूप (रुपैया जहा है वह है रूप)
रूप जहा है वह है रुपया (रूप जहा है वह है रुपया)

दोनों की है एक कहानी
आनी जनि बहता पानी

दूर किनारे खड़े हो देखो
दूर किनारे खड़े हो देखो
कैसे ढोले मन की नैया हाय रे

रुपैया जहा है वह है रूप (रुपैया जहा है वह है रूप)
रूप जहा है वह है रुपया (रूप जहा है वह है रुपया)

पीछे इनके जो भी भागे
निकले है वो बड़े अभागे

सुन लो सुन लो ओ दिलवाले
सुन लो सुन लो ओ दिलवाले
गली गली ये गए गवैया हाय रे

रुपैया जहा है वह है रूप (रुपैया जहा है वह है रूप)
रूप जहा है वह है रुपया (रूप जहा है वह है रुपया)
दिल की क़दर तो तब हुए (दिल की क़दर तो तब हुए)
जब न हो रूप न हो रूपैया (जब न हो रूप न हो रूपैया)
न हो रूप और न हो रूपैया (न हो रूप और न हो रूपैया)

देखी जमाने की हमने ये रीत
करती हैं दुनिया दौलत से प्रीत
आएँगे यारों कई ऐसे मुकाम
दौलत तुम्हारे ना आएगी का म

ओ दौलत के गुलाम, तुमको मेरा हैं सलाम (ओ दौलत के गुलाम, तुमको मेरा हैं सलाम)
ओ दौलत के गुलाम, तुमको मेरा हैं सलाम (ओ दौलत के गुलाम, तुमको मेरा हैं सलाम)
तुमको मेरा हैं सलाम, तुमको मेरा हैं सलाम (तुमको मेरा हैं सलाम, तुमको मेरा हैं सलाम)

जब तक दौलत अपने पास, तब तक दासी हैं और दास
जब तक दौलत अपने पास, तब तक दासी हैं और दास

जब दौलत जाती हैं रूठ , रिश्ते नाते जाते टूट
जब दौलत जाती हैं रुठ, रिश्ते नाते जाते टूट
सुबह भी बन जाती हैं शाम
सुबह भी बन जाती हैं शाम

दौलत के गुलाम, तुमको मेरा हैं सलाम (ओ दौलत के गुलाम, तुमको मेरा हैं सलाम)

चले हो हमको तुम यूँ छोड़ , इतने दिन की यारी तोड़
चले हो हमको तुम यूँ छोड़ , इतने दिन की यारी तोड़

जाओ साद रहो आबाद, लेकिन इतना रखना याद
जाओ साद रहो आबाद, लेकिन इतना रखना याद
दुख मे दिल आता हैं काम, सुख मे दिल आता हैं काम
जिसकी कदर तो तब होवे जब

ना हो रूप और ना हो रुपैया (ना हो रूप और ना हो रुप्प्या)
ना हो रूप और ना हो रुपैया (ना हो रूप और ना हो रुप्प्या)

रुपैया जहा हैं वाहा हैं रूप (रुपैया जहा हैं वाहा हैं रूप)
रूप जहा हाइयन, वाहा हैं रुपैया
जिसकी कदर तो तब होवे जब

ना हो रूप और ना हो रुपैया (ना हो रूप और ना हो रुप्प्या)
ना हो रूप और ना हो रुपैया (ना हो रूप और ना हो रुप्प्या)

रूप रुपैया रुपैया रूप (रूप रुपैया रुपैया रूप)
रूप रुपैया रुपैया रूप (रूप रुपैया रुपैया रूप)
रूप रुपैया रुपैया रूप (रूप रुपैया रुपैया रूप)
रूप रुपैया (रूप रुपैया)

Trivia about the song Rupaiya Jahan Hai Wahan Hai Roop by Asha Bhosle

Who composed the song “Rupaiya Jahan Hai Wahan Hai Roop” by Asha Bhosle?
The song “Rupaiya Jahan Hai Wahan Hai Roop” by Asha Bhosle was composed by Usha Khanna, Kamal Joshi, P. L. Santoshi.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock