Saaz Bajta Rahen Raks Hota Rahen
साज़ बजता रहे रक्ष होता रहे
ज़िंदगी बस यूही मुस्कुराती रहे
साज़ बजता रहे रक्ष होता रहे
ज़िंदगी बस यूही मुस्कुराती रहे
साज़ बजता रहे रक्ष होता रहे
ज़िंदगी एक छलकता हुआ जाम है
एक हसी मुस्कुराहट का ये नाम है
ज़िंदगी एक छलकता हुआ जाम है
एक हसी मुस्कुराहट का ये नाम है
होत हिलते रहे फूल खिलते रहे
ज़िंदगी बस यूही मुस्कुराती रहे
साज़ बजता रहे रक्ष होता रहे
शमा पे आके परवाने जलते रहे
शमा पे आके परवाने जलते रहे
काफिले आशिकी के ये जलते रहे
हुस्न सोता रहे इश्क रोता रहे
ज़िंदगी बस यूही बस मुस्कुराती रहे
साज़ बजता रहे रश्क होता रहे
गुलबदन चाँदनी मे नहाते रहे
आग लहरो के दिल मे लगते रहे
गुलबदन चाँदनी मे नहाते रहे
आग लहरो के दिल मे लगते रहे
रात बढ़ती रहे ऑश पड़ती रहे
ज़िंदगी बस यूही मुस्कुराती रहे
साज़ बजता रहे रश्क होता रहे
फूल बागो से ज़ुल्फो मे आते रहे
फूल बागो से ज़ुल्फो मे आते रहे
नगिनो के दिलो को लुभाती रहे
मेल होते रहे खेल होते रहे
ज़िंदगी बस यूही मुस्कुराती रहे
साज़ बजता रहे रश्क होता रहे
आरज़ुव के मेले लगते हुए
प्यार की दस्ताने सुनते हुए
आरज़ुव के मेले लगते हुए
प्यार की दस्ताने सुनते हुए
लोग आते रहे लोग जाते रहे
ज़िंदगी बस यूही मुस्कुराती रहे
साज़ बजता रहे रश्क होता रहे
ज़िंदगी बस यूही मुस्कुराती रहे
साज़ बजता रहे रश्क होता रहे