Sach Kehta Hai Johny Walker

Roshan, SHAILENDRA, Farooq Kaiser, Prem Dhawan, Usha Khanna

आ हा
हो हो हो जी जी जी जी
सच कहता है जॉनी वॉकर
घर की मुर्गी
घर की मुर्गी डाल बराबर
हो हो हो जी जी जी जी
घर की मुर्गी

नाम के पिच्चे भागे
दुनिया काम ना देखे कोई
कह कह कह के हार
गयी मई कोई सुने ना मोरी
नाम के पिच्चे भागे
दुनिया काम ना देखे कोई
कह कह कह के हार
गयी मई कोई सुने ना मोरी
सबकी समझ पर
पद गये पत्थर
घर की मुर्गी
घर की मुर्गी डाल बराबर
सच कहता है जॉनी वॉकर
घर की मुर्गी

सुदार रूप सुहाए गोरिया
नाज़ुक सी बाल खाए
सात पाट सात पाट चाल
चले और झूमर झोखे खाए
ओ की तां थाई
ओ की तां थाई
ओ की तां थाई
थाई थाई थाई थाई हन

झूठी शान जताने
वाले हो जाएगे गोल
अरे जिसको रहना है इस
जाग मे अरे बड़ा ना बोले बोल
चलना इस रास्ते से बच कर
घर की मुर्गी
घर की मुर्गी डाल बराबर
सच कहता है जॉनी वॉकर
घर की मुर्गी

किस्मत के है खेल ये
सारे होगा जो है होना
अपने मुँह से क्या मई
बोलूं पीतल हो या सोना
किस्मत के है खेल ये
सारे होगा जो है होना
अपने मुँह से क्या मई
बोलूं पीतल हो या सोना
उल्टा दुनिया का है चक्कर
घर की मुर्गी
घर की मुर्गी डाल बराबर
हो हो हो जी जी जी जी
घर की मुर्गी.

Trivia about the song Sach Kehta Hai Johny Walker by Asha Bhosle

Who composed the song “Sach Kehta Hai Johny Walker” by Asha Bhosle?
The song “Sach Kehta Hai Johny Walker” by Asha Bhosle was composed by Roshan, SHAILENDRA, Farooq Kaiser, Prem Dhawan, Usha Khanna.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock