Saqia Thodi Thodi Bekhudi Hai
साक़िया थोड़ी थोड़ी बेख़ुदी है
मैं क्या जानू किसने पि है
साक़िया ये मोहब्बत का असर है
दिल की मस्ती है
साक़िया थोड़ी थोड़ी बेख़ुदी है
मैं क्या जानू किसने पि है
जाम बदले हुए है मगर
हर शराब एक है
नाम बदले हुए है मगर
हर शबाब एक है
एक हे हुस्न की हर अदा
साक़िया थोड़ी थोड़ी बेख़ुदी है
मैं क्या जानू किसने पि है
मेरे बेहके कदम है तो क्या
दिल तो मासूम है
प्यार में भी है कितना नशा
तुमको मालूम है
देख लो दिल्लगी का मज़ा
साक़िया थोड़ी थोड़ी बेख़ुदी है
मैं क्या जानू किसने पि है
धड़कनो के ये पैगाम लो
वक़्त है मेहरबा
खूबसूरत सा इलज़ाम लो
डर हे क्या जानेजा
हम फ़रिश्ते है न तुम खुदा
साक़िया थोड़ी थोड़ी बेख़ुदी है
मैं क्या जानू किसने पि है
साक़िया ये मोहब्बत का असर है
दिल की मस्ती है
साक़िया थोड़ी थोड़ी बेख़ुदी है
मैं क्या जानू किसने पि है