Sau Sau Saal Jiyo
सौ सौ साल जियो हमारी सासुजी
सौ सौ साल जियो हमारी सासुजी
हमको लगे माँ से प्यारी सासुजी
माँ ने तो हमें जनम दिया
तुमने दिया हमें प्यारा पिया
माँ ने तो हमें जनम दिया
तुमने दिया हमें प्यारा पिया
क्या बात तुम्हारी सासुजी
जियो सासुजी सौ सौ साल
सौ सौ साल जियो हमारी सासुजी
हमको लगे माँ से प्यारी सासुजी
चांद सी चमकती रहे
प्यारे पिया की सुरतिया
मेरे प्यारे पिया की सुरतिया
ओ सूरज की सितारो की
पाये उम्र मेरा सांवरिया
हो पाये उमरिया सावरिया
ये सिंदूर और ये कगन
जीवन के अनमोल रतन
ये साडी है धेन तुम्हारी सासुजी
सौ सौ साल
सौ सौ साल जियो हमारी सासुजी
हमको लगे माँ से प्यारी सासुजी
लक्ष्मण सा दिया देवर
देवी जैसी है देवरानी
जेठ मेरे विसनु से
लक्ष्मी जैसी है जेठानी
ऐसी ननद जैसे बहना
इस बहन का क्या कहना
ये फुलवारी तुमने सवारी
जियो सासुजी सो सो साल
सौ सौ साल जियो हमारी सासुजी
हमको लगे माँ से प्यारी सासुजी
मायके से जब बिछड़े बेटी
पल पल ममता को तरसे
पल पल ममता को तरसे
वो ममता लो आपने पन मेरी सासु के अग्नि बरसे
मेरी सासु के अग्नि बरसे
सवर्ग से भी सूंदर है यह घर
बहु रहे बेटी बनकर
लिया है माँ का रूप हमारी सासु जी
सौ सौ साल जियो हमारी सासुजी
हमको लगे माँ से प्यारी सासुजी
माँ ने तो हमें जनम दिया
तुमने दिया हमें प्यारा पिया
माँ ने तो हमें जनम दिया
तुमने दिया हमें प्यारा पिया
क्या बात तुम्हारी सासुजी
जियो सासुजी सौ सौ साल
सौ सौ साल जियो हमारी सासुजी
हमको लगे माँ से प्यारी सासुजी