Shabab Hi Shabab Hai Ye Raat Lajawab

Rajendra Krishan

आ आ आ
शबाब ही शबाब है
ये रात लाजवाब है
हुस्न है हिजाब में
इश्क़ पे नक़ाब है

इधर उधर यहाँ वह है
मस्तियो के करवा
मस्तियो के करवा
उमड़ रही है बदलिया
चमक रही है बिजलिया
चमक रही है बिजलिया
नजर नजर सवाल है
नजर नजर जवाब है
आ आ आ शबाब ही शबाब है
ये रात लाजवाब है
हुस्न है हिजाब में
इश्क़ पे नक़ाब है

कदम कदम पे है नशा
किसी को कुछ नहीं पता
किसी को कुछ नहीं पता
वो कौन था किधर गया
अभी अभी जो पास था
अभी अभी जो पास था
अजीब सी ये नींद है
अजीब सा ये ख्वाब है
आ शबाब ही शबाब है
ये रात लाजवाब है
हुस्न है हिजाब में
इश्क़ पे नक़ाब है

कोई किसी पे मर मिटा
कोई किसी का हो गया
कोई किसी का हो गया
है इश्क की मुवाने
जो पआ गया सो खो गया
जो पा सो खो गया
हिसाब की न पूछिये
ये बात बेहिसाब है
आ आ शबाब ही शबाब है
ये रात लाजवाब है
हुस्न है हिजाब में
इश्क़ पे नक़ाब है
शबाब ही शबाब है
ये रात लाजवाब है
हुस्न है हिजाब में
इश्क़ पे नक़ाब है

Trivia about the song Shabab Hi Shabab Hai Ye Raat Lajawab by Asha Bhosle

Who composed the song “Shabab Hi Shabab Hai Ye Raat Lajawab” by Asha Bhosle?
The song “Shabab Hi Shabab Hai Ye Raat Lajawab” by Asha Bhosle was composed by Rajendra Krishan.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock