Sharmilee Nigahen Kahti

Sahir Ludhianvi

शर्मीली निगाहें कहती हैं
तुम आज कही दिल खो बैठे

शर्मीली निगाहें कहती हैं
तुम आज कही दिल खो बैठे

खुद से भी गए हम से भी गए
क्या जाने ये किसके हो बैठे

खुद से भी गए हम से भी गए
क्या जाने ये किसके हो बैठे
शर्मीली निगाहें

ये उलझी लटे खामोश नज़र
देती हैं छुपे तूफ़ान की खबर
ये उलझी लटे खामोश नज़र
देती हैं छुपे तूफ़ान की खबर
तुम आज कही हँसते हँसते
दिल और जिगर को रो बैठे
दिल और जिगर को रो बैठे

शर्मीली निगाहें कहती हैं
तुम आज कही दिल खो बैठे
शर्मीली निगाहें

दिल अपना नहीं बेगाना था
पहलु से कभी तो जाना था
अरे दिल अपना नहीं बेगाना था
पहलु से कभी तो जाना था
अब इसके लिए हाय हाय
अब इसके लिए पछताना क्या
जो खो बैठे सो खो बैठे
जो खो बैठे सो खो बैठे

शर्मीली निगाहें कहती हैं
तुम आज कही दिल खो बैठे
शर्मीली निगाहें

Trivia about the song Sharmilee Nigahen Kahti by Asha Bhosle

Who composed the song “Sharmilee Nigahen Kahti” by Asha Bhosle?
The song “Sharmilee Nigahen Kahti” by Asha Bhosle was composed by Sahir Ludhianvi.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock