Sitaron Se Aage Jahan Aur Bhi Hai

C Ramchandra, Rajinder Krishnan

सितारों से आगे
जहाँ और भी है
अभी इश्क के इम्तेहान
और भी है

शमा पर जल के भी परवाना फ़ना होता नहीं
शमा पर जल के भी परवाना फ़ना होता नहीं
साज़ से जैसे कभी नगमा जुड़ा होता नहीं

मौत तो छोटी सी है एक आज़मा इश इश्क़ की
मौत तो छोटी सी है एक आज़मा इश इश्क़ की
दर्द ए उल्फत जान देकर भी अदा होता नहीं
दर्द ए उल्फत जान देकर भी अदा होता नहीं
शमा पर जल के भी परवाना फ़ना होता नहीं

है ज़मीं से आसमां तक प्यार ही की मंजिले
है ज़मीं से आसमां तक प्यार ही की मंजिले
ख़त्म मर जाने से भी ये सिलसिला होता नहीं
ख़त्म मर जाने से भी ये सिलसिला होता नहीं
शमा पर जल के भी परवाना फ़ना होता नहीं

Trivia about the song Sitaron Se Aage Jahan Aur Bhi Hai by Asha Bhosle

Who composed the song “Sitaron Se Aage Jahan Aur Bhi Hai” by Asha Bhosle?
The song “Sitaron Se Aage Jahan Aur Bhi Hai” by Asha Bhosle was composed by C Ramchandra, Rajinder Krishnan.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock