Tere Ishq Ka Mujhpe Hua Ye Asar

VARMA MALIK, LAXMIKANT PYARELAL

तेरे इश्क़ का मुझपे हुआ ये असर है
तेरे इश्क़ का मुझपे हुआ ये असर है
न अपनी कबर है न दिल की खबर है
तेरे इश्क़ का मुझपे हुआ ये असर है
तेरे इश्क़ का मुझपे हुआ ये असर है
जिधर देखती हूँ तू आता नज़र है
तेरे इश्क़ का मुझपे हुआ ये असर है
तेरे इश्क़ का मुझपे हुआ ये असर है

मुझे प्यार ऐसा तुम्हारा मिला है
के कलियों को जैसे नज़ारा मिला है
जो शीशे में मुझको इशारा मिला है
के तूफ़ान को जैसे किनारा मिला है
तेरी ही नज़र पे ये मेरी नज़र है
तेरे इश्क़ का मुझपे हुआ ये असर है
तेरे इश्क़ का मुझपे हुआ ये असर है

मेरी याद को खूबसूरत बना दो
मुलाकात को अब मोहब्बत बना दो
अगर मौत भी हो गले से लगा दो
मुझे अपने दिल की जरुरत बना दो
इसी रात में अब तो मेरी सहेर है
तेरे इश्क़ का मुझपे हुआ ये असर है
तेरे इश्क़ का मुझपे हुआ ये असर है

ये जी चाहता है ओ मेरे सनम
के दो की जगह एक हो जाएँ हम
तेरे हाथ है मौत और ज़िंदगी
लो अब आ गई फैसले की घड़ी
होता नहीं अब तो मुझसे सबर है
तेरे इश्क़ का मुझपे हुआ ये असर है
तेरे इश्क़ का मुझपे हुआ ये असर है
न अपनी कबर है न दिल की खबर है
तेरे इश्क़ का मुझपे हुआ ये असर है
तेरे इश्क़ का मुझपे हुआ ये असर है

Trivia about the song Tere Ishq Ka Mujhpe Hua Ye Asar by Asha Bhosle

Who composed the song “Tere Ishq Ka Mujhpe Hua Ye Asar” by Asha Bhosle?
The song “Tere Ishq Ka Mujhpe Hua Ye Asar” by Asha Bhosle was composed by VARMA MALIK, LAXMIKANT PYARELAL.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock