Tu Sabki Mata Tu Jeevandata
तू सबकी माता तू जीवनदाता
तू सबकी माता तू जीवनदाता
मतलब के है सब नाते जगत के
बिन मतलब का है बिन स्वार्थ का है एक तेरा ही नाता
तू सबकी माता तू जीवनदाता
तू सबकी माता तू जीवनदाता
मतलब के है सब नाते जगत के
बिन मतलब का है बिन स्वार्थ का है एक तेरा ही नाता
दुख आए ना उसके पास रे
जिसको तुझ पर विश्वास रे
दुख आए ना उसके पास रे
जिसको तुझ पर विश्वास रे
तू सबकी माता तू जीवनदाता
तू सबकी माता तू जीवनदाता
तेरी दया का बरसे सावन
तेरी दया का बरसे सावन
तो हो जाए पापी पावन
एक तूही मारे माँ एक तूही सारे माँ
तूही सागर माँ तूही धरती है
जो कुछ होता है तूही करती है
तूही सूरज है तूही आकाश रे
दुख आए ना उसके पास रे
जिसको तुझ पर विश्वास रे
दुख आए ना उसके पास रे
जिसको तुझ पर विश्वास रे
तू सबकी माता तू जीवनदाता
तू सबकी माता तू जीवनदाता
जो रहते है तेरे भरोसे
क्या देगा कोई उनको धोखे
छोड़े जो सब तुझ पर उसको फिर कैसा डर
देवी माँ का दास तू हो जा
अपने सर पर क्यू ये बोझा
मेरे मन तू है काहे निराश रे
दुख आए ना उसके पास रे
जिसको तुझ पर विश्वास रे
दुख आए ना उसके पास रे
जिसको तुझ पर विश्वास रे
तू सबकी माता तू जीवनदाता
तू सबकी माता तू जीवनदाता
मतलब के है सब नाते जगत के
बिन मतलब का है बिन स्वार्थ का है एक तेरा ही नाता
तू सबकी माता तू जीवनदाता
तू सबकी माता तू जीवनदाता