Tum Yaad Aa Rahe

AROON KUMAR MUKHERJEE, BHARAT VYAS

तुम याद आ रहे
तुम याद आ रहे
कौन मेरे गीत के पहले
तुम याद आ रहे
कौन मेरे गीत के
कौन मेरे गीत के पहले
जो तुम याद आ रहे
कौन हो तुम जो मेरे मन के गगन पर छा रहे
दूर से करते इशारे पास क्यों न आ रहे
दूर से करते इशारे पास क्यों न आ रहे
कौन हो तुम जो पुराणी बात फिर दोहरा रहे
कौन हो तुम जो पुराणी बात फिर दोहरा रहे
कौन मेरे गीत के पहले जो तुम याद आ रहे

भूल जाना चाहती हु
भूल न पाती तुझे
तुम नहीं आते तुम्हारी
याद क्यों आती मुझे
कौन हो तुम जो खयालो को मेरे बहला रहे
कौन मेरे गीत के पहले जो तुम याद आ रहे
मैंने समझा था वो बचपन का ज़रा ये खेल था
किसने जाना खेल में दो ज़िन्दगी का मेल था
किसने जाना खेल में दो ज़िन्दगी का मेल था
मेल की माला के वो दो फूल अब मुरझा रहे
मेल की माला के वो दो फूल अब मुरझा रहे
कौन मेरे गीत के पहले जो तुम याद आ रहे
कौन मेरे गीत के
कौन मेरे गीत के पहले जो तुम याद आ रहे
कौन मेरे गीत के पहले जो तुम याद आ रहे

Trivia about the song Tum Yaad Aa Rahe by Asha Bhosle

Who composed the song “Tum Yaad Aa Rahe” by Asha Bhosle?
The song “Tum Yaad Aa Rahe” by Asha Bhosle was composed by AROON KUMAR MUKHERJEE, BHARAT VYAS.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock