Tumhare Rooth Jane Se To
ला ला ला ला
ला ला ला ला
हम्म मम मम
तुम्हारे रूठ जाने से
तो दिल बेचेन रहता है
जो तुमने बेवफाई की
ना जाने हाल क्या होगा
तुम्हारे साथ चलकर
प्यार की मंजिल पे आए हैं
तुम्हारा हाथ थामे
प्यार के साहिल पे आए हैं
मोहब्बत की फ़िज़ाओ में
तो हमने तुमको पूजा है
तुम्हारा नाम लेकर प्यार की
महफिल में आया है
तुम्हारे रूठ जाने से
तो दिल बेचान रहता है
जो तुमने बेवफाई की
ना जाने हाल क्या होगा
हमें इतना याकी है
तुम हमी से प्यार करते हो
अगर हम आह भरते हैं
तो भी आहे भरते हो
तुम्हारे दो ठिकाने हैं
जहां पर तुमको देखा है
तुम्हारे दो ठिकाने हैं
जहां पर तुमको देखा है
कभी आंखो में रहते हो
कभी दिल से गुजरते हो
तुम्हारे रूठ जाने से
तो दिल बेचेन रहता है
जो तुमने बेवफाई की
ना जाने हाल क्या होगा
हम्म मम