Tumse Thodasa
तुमसे थोड़ा सा मैं दूर हूँ
थोड़ा सा क़रीब हूँ
और मेरे और पास आ
ओह मेरी दिलरुबा
ओह मेरी जानेजां
तुमसे थोड़ा सा मैं दूर हूँ
थोड़ा सा क़रीब हूँ
और मेरे और पास आ
ओह मेरे दिलरुबा
ओह मेरे जानेजां
बीच में हम दोनों के
ये कैसी दीवार
बीच में हम दोनों के
ये कैसी दीवार
आ बाहों मे आजा
करलू तुझे मैं प्यार
अब नहीं होता मुझसे
जानेजां अब इक पल भी इंतज़ार
तूमसे थोड़ा सा मैं दूर हूँ
थोड़ा सा क़रीब हूँ
और मेरे और पास आ
ओह मेरी दिलरुबा
ओह मेरी जानेजां
कितने पास है हम तुम
फिर भी कितने दूर
कितने पास है हम तुम
फिर भी कितने दूर
दो दिल अब मिलने को
हैं कितने मजबूर
तुझमें खो जाने की तमन्ना हैं
ओ मेरे हुजूर
तुमसे थोड़ा सा मैं दूर हूँ
थोड़ा सा क़रीब हूँ
और मेरे और पास आ
ओह मेरी दिलरुबा
ओह मेरी जानेजां
दिल के इन ज़ख्मो को कैसे दिखलाऊं
हो ओ दिल के इन ज़ख्मो को कैसे दिखलाऊं
बैचेनी के मारे मैं ना मर जाऊं
आजा दिलबर मेरे साए से
मैं तेरे लिपट जाऊं
तुमसे थोड़ा सा मैं दूर हूँ
थोड़ा सा क़रीब हूँ
और मेरे और पास आ
ओह मेरी दिलरुबा
ओह मेरी जानेजां
तुमसे थोड़ा सा मैं दूर हूँ
थोड़ा सा क़रीब हूँ
और मेरे और पास आ
ओह मेरी दिलरुबा
ओह मेरी जानेजां
तुमसे थोड़ा सा मैं दूर हूँ
थोड़ा सा क़रीब हूँ
और मेरे और पास आ
ओह मेरी दिलरुबा
ओह मेरी जानेजां