Udhar Woh Chaal Chalte Hain

O P Nayyar, Shevan Rizvi

ला ला ला ला ला
ला ला ला ला हे हे हे
च च च
च च च च च चच च च

उधर वह चाल चालते हैं
इधर हम जान लेते हैं
नज़र पहचानने वाले
नज़र पहचान लेते हैं
नज़र पहचानने वाले
नज़र पहचान लेते हैं
उधर वह चाल चालते हैं
इधर हम जान लेते हैं

अगर तुम हँसके देखोगे
तो हम फिर मुस्करा लेंगे
बचाकर आँख निकलोगे
नज़र हम भी फिरा लेंगे
तुम अपना रास्ता लओगे
हम अपना रास्ता लेंगे
न हम एहसान करते हैं
न हम एहसान लेते हैं
नज़र पहचानने वाले
नज़र पहचान लेते हैं
नज़र पहचानने वाले
नज़र पहचान लेते हैं
उधर वह चाल चालते हैं
इधर हम जान लेते हैं

तुम्हे हमसे मोहब्बत है
ज़रुरत क्या जताने की
इन्हें परदे में रहने दो
यह बात है छुपाने की
हमें आदत नहीं झूठी
कसम खाने खिलाने की
न हम इमां देते हैं
न हम इमां लेते हैं
नज़र पहचानने वाले
नज़र पहचान लेते हैं
नज़र पहचानने वाले
नज़र पहचान लेते हैं
उधर वह चाल चालते हैं
इधर हम जान लेते हैं

च च च च च चच च च

Trivia about the song Udhar Woh Chaal Chalte Hain by Asha Bhosle

Who composed the song “Udhar Woh Chaal Chalte Hain” by Asha Bhosle?
The song “Udhar Woh Chaal Chalte Hain” by Asha Bhosle was composed by O P Nayyar, Shevan Rizvi.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock