Yahi Wafaa Ka Sila Hai To

Shakeel Badayuni

यही वफ़ा का सिला है तो कोई बात नहीं
यही वफ़ा का पिता है तो कोई बात नहीं
ये दर्द तूने दिया है तो कोई बात नहीं
यही वफ़ा का सिला है तो कोई बात नहीं
यही वफ़ा का सिला है

किसे मजाल कहे कोई मुझको दीवाना
किसे मजाल कहे कोई मुझको दीवाना
किसे मजाल कहे कोई मुझको दीवाना
अगर ये तुमने कहा है तो कोई बात नहीं
अगर ये तुमने कहा है तो कोई बात नहीं
ये दर्द तूने दिया है तो कोई बात नहीं
यही वफ़ा का सिला है

यही बहुत है के तुम देखते हो साहिल से
ओ ओ ओ, यही बहुत है के तुम देखते हो साहिल से
यही बहुत है के तुम देखते हो साहिल से
सफ़ीना डूब रहा है तो कोई बात नहीं
सफ़ीना डूब रहा है तो कोई बात नहीं
ये दर्द तूने दिया है तो कोई बात नहीं
यही वफ़ा का सिला है

जो आने वाला है कल उसको किसने देखा है
जो आने वाला है कल उसको किसने देखा है
जो आने वाला है कल उसको किसने देखा है
वो हमसे आज जुदा है तो कोई बात नहीं
वो हमसे आज जुदा है तो कोई बात नहीं
ये दर्द तूने दिया है तो कोई बात नहीं
यही वफ़ा का सिला है तो कोई बात नहीं
यही वफ़ा का सिला है

Trivia about the song Yahi Wafaa Ka Sila Hai To by Asha Bhosle

When was the song “Yahi Wafaa Ka Sila Hai To” released by Asha Bhosle?
The song Yahi Wafaa Ka Sila Hai To was released in 1985, on the album “Aabshaar-E-Ghazal”.
Who composed the song “Yahi Wafaa Ka Sila Hai To” by Asha Bhosle?
The song “Yahi Wafaa Ka Sila Hai To” by Asha Bhosle was composed by Shakeel Badayuni.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock