Yeh Mere Deewanon [Jhankar]

Javed Akhtar

आ आए मेरे दीवानो बात मेरी तुम मानो
प्यार ना मुझसे करना, बेकार है मुझपे मरना
आए मेरे दीवानो बात मेरी तुम मानो
प्यार ना मुझसे करना बेकार है मुझपे मरना
मैं हु वो परी जो दूर चली मैं हाथ ना आउंगी
मैं हु वो परी जो दूर चली मैं हाथ ना आउंगी
आए मेरे दीवानो बात मेरी तुम मानो
प्यार ना मुझसे करना, बेकार है मुझपे मरना
मैं हु वो परी जो दूर चली मैं हाथ ना आउंगी
मैं हु वो परी जो दूर चली मैं हाथ ना आउंगी
ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला

हम जैसा प्रेमी ना पाओगे, समझे
देखो प्यार मे जान से जाओगे, समझे
जान की है परवाह किसे हम तो दीवाने है
जाने जहां तुम हो जो शमा तो हम परवाने है

आए मेरे दीवानो बात मेरी तुम मानो
प्यार ना मुझ से करना, बेकार है मुझपे मरना

हो तुमसे कुछ है आज मुझे कहना हा हा हा हा आओ
ऐसा भी जज़्बात मे क्या कहना, जाओ

सामने आओ अब ना चुपाओ प्यार तुम्हे भी है
कह दो नहीं पर दिल में कही इकरार तुम्हे भी है

आए मेरे दीवानो बात मेरी तुम मानो (हे हो)
प्यार ना मुझसे करना, बेकार है मुझपे मरना (ला ला ला ला ला)
आए मेरे दीवानो बात मेरी तुम मानो (ला ला ला हे हे हे)
प्यार ना मुझसे करना, बेकार है मुझपे मरना (ला ला ला ला ला)
मैं हु वो परी जो दूर चली मैं हाथ ना आउंगी
मैं हु वो परी जो दूर चली मैं हाथ ना आउंगी

Tempo down down (ला ला ला ला)
हा हा हा हा (ला ला ला ला)
हा हा हा हा (ला ला ला ला)
अरे लय में तो गाओ मिलके गाओ (ला ला ला ला)
गाओ गाओ (ला ला ला ला)
अरे रे सब गाओ सब गाओ (ला ला ला ला)

ला ला ला ला ला ला ला ला (हा yes yes)
ला ला ला ला ला ला ला ला (अरे वाह fantastic)
ला ला ला ला ला ला ला ला (yes हे हे हे हे)
ला ला ला ला ला ला ला ला (हे हे हु हु)

Trivia about the song Yeh Mere Deewanon [Jhankar] by Asha Bhosle

Who composed the song “Yeh Mere Deewanon [Jhankar]” by Asha Bhosle?
The song “Yeh Mere Deewanon [Jhankar]” by Asha Bhosle was composed by Javed Akhtar.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock