Zindagi Hai Ya Koi Toofan Hai

Nakhshab Jarchavi

ज़िन्दगी है या कोई तूफ़ान है
ज़िन्दगी है या कोई तूफ़ान है
हम तो इस जीने के हाथों मर चले
ज़िन्दगी है या कोई तूफ़ान है

सैकड़ो अरमान लेकर आये थे
सैकड़ो अरमान लेकर आये थे
दिल पे लाखो हसरते लेकर चले
ज़िन्दगी है या कोई तूफ़ान है

आती जाती साँस का आलम ना पूछ
आती जाती साँस का आलम ना पूछ
जैसे दोहरी धर का खंज़र चले
ज़िन्दगी है या कोई तूफ़ान है

लैब पइसे है जिंदगी के साथ साथ
लैब पइसे है जिंदगी के साथ साथ
हर कदम कहते हुए ठोकर चले
ज़िन्दगी है या कोई तूफ़ान है

प्यार की महफ़िल से दिल लूटने के बाद
प्यार की महफ़िल से दिल लूटने के बाद
इस तरह उठे कदम क्यों रुक चले
ज़िन्दगी है या कोई तूफ़ान है
हम तो इस जीने के हाथों मर चले
ज़िन्दगी है या कोई तूफ़ान है
ज़िन्दगी है या कोई तूफ़ान है

Trivia about the song Zindagi Hai Ya Koi Toofan Hai by Asha Bhosle

Who composed the song “Zindagi Hai Ya Koi Toofan Hai” by Asha Bhosle?
The song “Zindagi Hai Ya Koi Toofan Hai” by Asha Bhosle was composed by Nakhshab Jarchavi.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock