Zulmon Sitam Par Itrane Wale

ANU MALIK, JAIPURI HASRAT

ज़ुल्मों सितम पर इतराने वाले
तभी तो इक दिन मिट जाएगा
ज़ुल्मों सितम पर इतराने वाले
तभी तो इक दिन मिट जाएगा
तेरा ज़माना हैं मैंने माना
मेरा भी एक दिन आ जाएगा
ज़ुल्मों सितम पर इतराने वाले
तभी तो इक दिन मिट जाएगा

सतले सतले मुझे तू सटले
खिलायेंगे घुल मेरे पैरो के छाले
सतले सतले मुझे तू सटले
खिलायेंगे घुल मेरे पैरो के छाले
सुन लाचार दिल को सताना बुरा हैं
गिरते हुए को गिराना बुरा हैं
दर अस्से दर जिसने तुझे पैदा किया
दर उस्से दर जिसने तुझे पैदा किया
ज़ुल्मों सितम पर इतराने वाले
तभी तो इक दिन मिट जाएगा
ज़ुल्मों सितम पर इतराने वाले
तभी तो इक दिन मिट जाएगा

ग़मो के अँधेरे ख़ुशी के उझले
न ये रहने वाले न वह रहने वाले
ग़मो के अँधेरे ख़ुशी के उझले
न ये रहने वाले न वह रहने वाले
सुन हैवान बनके ओ जीने वाले
इंसानों के खून पीने वाले
हास् मुझपे है तभी तो कल रोयेगा
हास् मुझपे है तभी तो कल रोयेगा
ज़ुल्मों सितम पर इतराने वाले
तभी तो इक दिन मिट जाएगा
तेरा ज़माना हैं मैंने माना
मेरा भी एक दिन आ जाएगा
ज़ुल्मों सितम पर इतराने वाले
तभी तो इक दिन मिट जाएगा
तभी तो इक दिन मिट जाएगा.

Trivia about the song Zulmon Sitam Par Itrane Wale by Asha Bhosle

Who composed the song “Zulmon Sitam Par Itrane Wale” by Asha Bhosle?
The song “Zulmon Sitam Par Itrane Wale” by Asha Bhosle was composed by ANU MALIK, JAIPURI HASRAT.

Most popular songs of Asha Bhosle

Other artists of Pop rock