Palat Meri Jaan

Laxmikant Pyarelal, ANANDSHI BAKSHI, ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA

पलट मेरी जान, तेरे कुर्बान, हो तेरा ध्यान किधर है
पलट मेरी जान, तेरे कुर्बान, हो तेरा ध्यान किधर है
ऊँची-नीची टेढ़ी-मेढ़ी प्यार की डगर है
जाता किधर है, रस्ता इधर है
ओय ओय ओय ओय
पलट मेरी जान, तेरे कुर्बान, हो तेरा ध्यान किधर है
पलट मेरी जान, तेरे कुर्बान, हो तेरा ध्यान किधर है
ऊँची-नीची टेढ़ी-मेढ़ी प्यार की डगर है
जाता किधर है, रस्ता इधर है आजा

आया क्या ज़माना लड़के लड़कियों से डरते हैं
आया क्या ज़माना लड़के लड़कियों से डरते हैं
आँखे ये चुराके छुपके गली से गुज़रते हैं
ये मर्दों के नाम को बदनाम करते हैं
ए पलट
पलट मेरी जान, तेरे कुर्बान, हो तेरा ध्यान किधर है
ऊँची-नीची टेढ़ी-मेढ़ी प्यार की डगर है
जाता किधर है, रस्ता इधर है ओए होये

सोचा था ये मैंने, मुझसे नयन वो लड़ायेगा
सोचा था ये मैंने, मुझसे नयन वो लड़ायेगा
सीटी वो बजा के, कोई फ़िल्मी गीत गायेगा
ना जाना था घर का रस्ता भूल जायेग
ए, ए, ए, ए
पलट मेरी जान, तेरे कुर्बान, हो तेरा ध्यान किधर है
ऊँची-नीची टेढ़ी-मेढ़ी प्यार की डगर है
जाता किधर है, रस्ता इधर है ओए होये

माहिया, वे सिपाहिया, आजा वे जा ठण्डी छाँव में
माहिया, वे सिपाहिया, आजा वे जा ठण्डी छाँव में
सदके तेरे बच के कंदा चुभ न जाये पाँव में
बन जा मेरा मेहमान इस अनजान गाँव में
अरे पलट
हा हा हा ह ह ह ह
पलट मेरी जान, तेरे कुर्बान, हो तेरा ध्यान किधर है
ऊँची-नीची टेढ़ी-मेढ़ी प्यार की डगर है
जाता किधर है, रस्ता इधर है
आजा
पलट मेरी जान, तेरे कुर्बान, हो तेरा ध्यान किधर है
ऊँची-नीची टेढ़ी-मेढ़ी प्यार की डगर है
जाता किधर है, रस्ता इधर है
ल ल ला ला हम्म हम्म हम्म
हम्म हम्म हम्म ल ल ला ला हम्म हम्म

Trivia about the song Palat Meri Jaan by ASHA

Who composed the song “Palat Meri Jaan” by ASHA?
The song “Palat Meri Jaan” by ASHA was composed by Laxmikant Pyarelal, ANANDSHI BAKSHI, ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA.

Most popular songs of ASHA

Other artists of New Age