Hona Tha Pyar [Jhankar]
होना था प्यार
होना था प्यार हुआ मेरे यार
होना था प्यार हुआ मेरे यार
आए नज़र चेहरे हज़ार
होना था प्यार हुआ मेरे यार(ह्म ह्म ह्म ह्म)
होना था प्यार
तेरे दिल के शहर मे, घर मेरा हो गया, हो गया
सपना देखा जो तुमने, वो मेरा हो गया, हो गया
डूबे तो यू(डूबे तो यू)
जैसे हो पार(जैसे हो पार)
होना था प्यार हुआ मेरे यार
होना था प्यार
ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
थामे दिलों की बाहें
हम आते सालो में सालो में
पाये जवाब हमने तेरे सवालों
में सवालों में
ख़्वाबों की डोर टूटे ना यार(ख़्वाबों की डोर टूटे ना यार)
होना था प्यार होना था प्यार
हुआ मेरे यार हुआ मेरे यार
होना था प्यार
मेरे यार मेरे यार
ह्म ह्म ह्म ह्म(यार)
मेरे यार(मेरे यार)
ओ ओ ओ(मेरे यार )
होना था प्यार