Jaane De

Raj Shekhar

ऊ ऊ ऊ हु हु हु

वो जो था ख्वाब सा
क्या कहें जाने दें
ये जो है कम से कम
ये रहे के जाने दें
वो जो था ख्वाब सा
क्या कहें जाने दें
ये जो है कम से कम
ये रहे के जाने दें
क्यूँ ना रोक कर खुदको
एक मशवरा कर लें
मगर जाने दे
आदतन तो सोचेंगे
होता यूँ तो क्या होता
मगर जाने दे
वो जो था ख्वाब सा
क्या कहें जाने दें
ये जो है कम से कम
ये रहे के जाने दें
हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म

बीता जो बीते ना हाय क्यूँ
आये यूँ आँखों में
हमने तो बे-मन भी सोचा ना
क्यूँ आये तुम बातों में
पूछते जो हमसे तुम
जाने क्या क्या हम कहते
मगर जाने दे
आदतन तो सोचेंगे
होता यूँ तो क्या होता
मगर जाने दे
वो जो था ख्वाब सा
क्या कहें जाने दें
ये जो है कम से कम
ये रहे के जाने दें

आसान नहीं है मगर
जाना नहीं अब उधर
हम्म
आसान नहीं है मगर
जाना नहीं अब उधर
मालूम है जहां दर्द है
वही फिर भी क्यूँ जाएँ
वही कशमकश वही उलझाने
वही टीस क्यूँ लायें
बेहतर तो ये होता
हम मिले ही ना होते
मगर जाने दे
आदतन तो सोचेंगे
होता यूँ तो क्या होता
मगर जाने दे
वो जो था ख्वाब सा
क्या कहें जाने दें
ये जो है कम से कम
ये रहे के जाने दें

Trivia about the song Jaane De by Atif Aslam

Who composed the song “Jaane De” by Atif Aslam?
The song “Jaane De” by Atif Aslam was composed by Raj Shekhar.

Most popular songs of Atif Aslam

Other artists of Folk