Dil Tod Ke

Manoj Muntashir

हो तुम दे रही हो दिल में
किसी और को जगह
लेकिन कोई ना चाहेगा
तुमको मेरी तरह
क्या है कसूर मेरा
जो दिल से उतर गया
मुड़ के भी ना देखा
मुझे तुमने एक दफ़ा
जैसे गयी हो ओ ओ
जैसे गयी हो
जाता है क्या कोई
ऐसे छोड़ के
दिल तोड़ के
हो दिल तोड़ के हसती हो मेरा
वफाऐं मेरी याद करोगी
ओ फेर लो मुझसे आज निगाहें
कदर मेरे बाद करोगी
ओ दिल तोड़ के
हो दिल तोड़ के हाय

आ आ
वो तुम ही तो थी
जो बार बार आके
लगती थी गले मेरे
वो तुम ही तो थी
जो बारबार आके
लगती थी गले मेरे
वो भी तुम ही थी
हर रोज़ साथ जिसके
दिन रात ढले मेरे
कहाँ गयी तुम ओ
कहाँ गयी तुम
दर्द से मेरा रिश्ता जोड़ के
दिल तोड़ के
हो दिल तोड़ के हसती हो मेरा
वफाऐं मेरी याद करोगी
ओ फेर लो मुझसे आज निगाहें
कदर मेरे बाद करोगी
ओ दिल तोड़ के
हो दिल तोड़ के
हो गलियों गलियों
लिए फिरा मैं
टुकड़ा टुकड़ा दिल
काश किसी ने पूछा होता
कैसे उजड़ा दिल
हो गलियों गलियों
लिए फिरा मैं
टुकड़ा टुकड़ा दिल
काश किसी ने पूछा होता
कैसे उजड़ा दिल
कैसे भर दी ओ ओ ओ
कैसे भर दी नदियाँ नाले
आँखें निचोड़ के
दिल तोड़ के हसती हो मेरा
वफाऐं मेरी याद करोगी
ओ फेर लो मुझसे आज निगाहें
कदर मेरे बाद करोगी
ओ दिल तोड़ के हसती हो मेरा
वफाऐं मेरी याद करोगी
ओ दिल तोड़ के
हाय दिल तोड़ के

Trivia about the song Dil Tod Ke by B Praak

Who composed the song “Dil Tod Ke” by B Praak?
The song “Dil Tod Ke” by B Praak was composed by Manoj Muntashir.

Most popular songs of B Praak

Other artists of Film score