Mauka Ha
हो लगा के सीढ़ी चढ़े चाँद पे
लगा के सीढ़ी चढ़े चाँद पे
हमको किसने रोका है
लगा के सीढ़ी चढ़े चाँद पे
हमको किसने रोका है
जो दुनिया के लिए है मुश्किल
अपने लिए वो मौका है
आगे बढ़ जाएँ मौका है
कुछ तो कर जाएँ मौका है
हो बनके तिरंगा नील गगन पे
लेहरायें लेहरायें मौका है
आगे बढ़ जाए मौका है
कुछ तो कर जाए मौका है
हो बनके तिरंगा नील गगन पे
हम लेहरायें मौका है
मौका है, मौका है
मौका है
गली गली कूचे कूचे
चले हौंसले ऊँचे ऊँचे
के रोके से इस बार रुके ना हम
उठा के सर जो फसलें खड़ी है
सुनो तो हमसे क्या कह रही है
झुक जाये आकाश झुके ना हम
ऐसा आगाज़ करें
गाओं की गलियां नाज़ करें
मिट्टी को छू के हम सोना
कर जाएँ कर जाएँ
जो जश्न अभी तक हुआ नहीं
जो शिखर अभी तक छुआ नहीं
चल वो छू आएं
हाँ वो छू आएं
मौका है, मौका है
मौका है, मौका है