Asalaam-e-Ishqum
इश्क़ है वो आतिश ग़ालिब
जो जलाए ने जले
बुझाए ना बुझे
अपनी सलामती है मांगती
तुझसे नज़र ओ नाज़ानी
सलाम से नाकाम से
दिल की काई बातें बनी
असलम-ए-इश्क़ूम यारा
असलम-ए-इश्क़ूम
असलम-ए-इश्क़ूम यारा
असलम-ए-इश्क़ूम
असलम-ए-इश्क़ूम यारा
असलम-ए-इश्क़ूम
असलम-ए-इश्क़ूम यारा
असलम-ए-इश्क़ूम
हो मेरी आदयें तीर हैं
हाँ मेरी आदयें तीर हैं
मेरी आदयें तीर हैं
मेरे यार निशाना तुम
असालाम-ए-इश्क़ुऊँ यारा
असालाम-ए-इश्क़ुऊँ
असालाम-ए-इश्क़ुऊँ यारा
असालाम-ए-इश्क़ुऊँ
अपनी सलामती है मांगती
तुझसे नज़र ओह नाज़ानी
सलाम से नाकाम से
दिल की काई बातें बनी
हाँ मार दे या छोड़ दे तू
रख ले दिल या तोड़ दे तू
ऐसा कोई मोड़ दे तू
ज़िंदगी में हो मज़ा
हे.. आज है अंगडायों में
मिल कभी तन्हाइयों में
हुस्न की परछाइयों में
खूबसूरत हो फ़िज़ा
हे हुस्न गली में सेंकडो
रे हे हुस्न गली में सेंकडो
हुस्न गली में सेंकडो
दीवाने हो गये गुम
अस्सलाम-ए-इश्क़ूम यारा
अस्सलाम-ए-इश्क़ूम
अस्सलाम-ए-इश्क़ूम यारा
अस्सलाम-ए-इश्क़ूम
सोच कोई रात ऐसी
रात में हो बात ऐसी
बात में बरसात ऐसी
जिसमे भीगे मनचला
हे रात का तन्हा सफ़र हो
इश्क़ अपने ज़ोर पर हो
करवटें कुछ हम सफर हो
आग बिन हो तन जला
हाँ एक बार धुएँ से हुस्न के
एक बार धुएँ से हुस्न के
एक बार धुएँ से हुस्न के
थोड़ा सा भर लो दम
असालाम-ए-इश्क़ूम यारा
असालाम-ए-इश्क़ूम
असालाम-ए-इश्क़ूम यारा
असालाम-ए-इश्क़ूम
अपनी सलामती है मांगती
तुझसे नज़र ओ नाज़ानी
सलाम से नाकाम से
दिल की काई बातें बनी
असलम-ए-इश्क़ूम यारा
असलम-ए-इश्क़ूम
असलम-ए-इश्क़ूम यारा
असलम-ए-इश्क़ूम
असलम-ए-इश्क़ूम यारा
असलम-ए-इश्क़ूम
असलम-ए-इश्क़ूम यारा
असलम-ए-इश्क़ूम