Bombay Circle

Bella

आ आ आ आ
Uzi Yo
जानवर मैंने जगा दिया
ये मेरा बेल्लोपिया
ये मेरा बेल्लोपिया
जानवर मैंने जगा दिया
ये मेरा बेल्लोपिया
ये मेरा बेल्लोपिया
हां लड़के बदमाश है
कॉल इट द बॉमबे सर्कल
हां रखें बंदूके कफ़न और लड़के
तीनों चढ़ाके सर पर
मैं जुड़ा ज़मीन से
गाडूं ज़मीन में
दे तेरे सर पे धड-धड़
हां पहनें जो फैशन
लेरे हम action
जानी ये बॉम्बे का जंकशन
चल आ गया शेर सड़क पर
ये जंगल
ब्लेस करे गॉड तुम सबको
तुम सबको ही मन में हो एकता
भाई तेरा आसमान जीत राह हैं
भाई तेरा नीचे नहीं देखता
हां रखा मैने बॉम्बे में सर्कल
Lockup में है तीन मेरे भाई चल
दबाने की ना कोशिश कर
मेरे फोकस में है पूरा सीन मेरे भाई
इस साल तेरा भाई ला रहा आंधी
ऐसा कुछ नहीं जो मांगा मिला नहीं
ब्राउन बाय्स Moosetape
चलते ही उड़ती है गाड़ी
ज़हेरिले के लड़के ये अंगारी ख़त
परवाह नहीं करते चाहें सर पे ना छत
लफड़े में पड़ता नहीं अब तेरा भाई
बॉमबे सर्कल खड़ा लफड़े के वक्त
बेतहाशा कर रहे नशा
हां लड़के बदमाश हैं
कॉल इट थे बॉमबे सर्कल
हां रखें बंदूके कफ़न और लड़के
तीनों चढ़ाके सर पर
मैं जुड़ा ज़मीन से
गाडूं ज़मीन में
दे तेरे सर पे धड-धड़
चल आ गया शेर सड़क पर
ये जंगल
हां होजारे बॅकफाइर इनके कट्टे
छोटे जा खेलले कंचे
हां पसंद है आसमान तभी
रोज रोज बेला दिखे ओन रनवे
हां खुदा है गोआलची
मैं हूं मेस्सी मेरा होमी ऍम बप्पे
हां खाने को प्लेट में चाइनीस
और लॅप पे कोरियन लात्ते
आइडल , मेरे लिए कोई नी है
मेरे लिए सब मेरे राइवल
बाइबल, पढ़ी मैने गीता कुरान
अभी वही मेरे आइकॉन
साईकल ,जहां से शुरू है तेरी लाइफ
वहीं पे खतम है साईकल
शोर, हां, करा मैंने काबू मे
छोड़ा मैंने घुसके पसाइडन
तू बैठा है हाथों पे हाथ धरा
मेरे हाथों में इतनी कला है
डी -एच् एच् -एच् एजुकेट
करने के लिए सनकी बना मैं
Celebrate
करे मेरा साईकल मेरी जीत
जैसे मेरे साईकल की जीत
You got a believe
बस करना यकीन
बस करना है प्रीच
फ़ोनों में कॉल ऑफ़ ड्यूटी
होमी की बहन कि स्कूटी
ये आधे से ज्यादा चरसी
छक्का दिया मैंने सात ऑन माय जर्सी
हां खाली मैदान जब आता ये डॉन
तो ऑप मेरे कर देते फॉर्फिट
प्रॉफिट , भाई तेरा बिग बुल
एडवाइस मांगरा है मार्केट
मेरे तीन चार दोस्त हुए तड़ीपार
दिल पे में खेलूं पारियां धुआंधार
मां बोली कभी करना नि बुरा काम
मेरे फैन मेरी आर्मी
इतना भरोसा है इनपे मैं पीछे नि मुड़रा
मेरा पर्पस
मेरे लिए सीन को ऊंचाई पे लेजाना है पर्पस
हां लड़के बदमाश हैं
कॉल इट थे बॉमबे सर्कल
हां रखें बंदूके कफ़न और लड़के
तीनों चढ़ाके सर पर
मैं जुड़ा ज़मीन से
गाडूं ज़मीन में
दे तेरे सर पे धड-धड़
हां पहनें जो फैशन
लेरे हम एक्शन
जानी ये बॉम्बे का जंक्शन
चल आ गया शेर सड़क पर
ये जंगल
बॉम्बे-सर्कल ,जानी ये बॉम्बे बॉम्बे
जानी ये बॉम्बे-सर्कल, जानी ये बोम्बे-बोम्बे
जानी ये बॉम्बे-सर्कल, जानी ये बोम्बे-बोम्बे
जानी ये बॉम्बे-सर्कल, जानी ये बोम्बे-बोम्बे -बोम्बे-बोम्बे
जानी ये बॉम्बे-सर्कल, जानी ये बोम्बे-बोम्बे -बोम्बे-बोम्बे

Most popular songs of Bella

Other artists of K-pop