Is Mod Se Jaate Hain

Gulzar, Bhupinder Singh

कुछ सुस्त क़दम रस्ते

इस मोड़ से जाते हैं
कुछ सुस्त क़दम रस्ते
कुछ तेज़ क़दम राहें
इस मोड़ से जाते हैं

सहारा की तरफ जा कर
इक राह बगोलों में
खो जाती है चकरा कर
इक राह उधड़ती सी
चिलती हुई काँटों से
जंगल से गुज़रती है
इक दौड़ के जाती है
और कुद के गिरती है
अनजान कलाओं में
इस मोड़ से जाते हैं

उस मोड़ पे बैठा हु
जिस मोड़ से जाती है
हर एक तरफ राहें
इक रोज़ तो यून होगा
इस मोड़ पे आकर तुम
रुक जाओगी कह डोगी
वो कौन सा रस्ता है
जिस राह पे जाना है
जिस राह पे जाना है
वो कौन सा रस्ता है
जिस राह पे जाना है
जिस राह पे जाना है
वो कौन सा रस्ता है

Trivia about the song Is Mod Se Jaate Hain by Bhupinder Singh

When was the song “Is Mod Se Jaate Hain” released by Bhupinder Singh?
The song Is Mod Se Jaate Hain was released in 2008, on the album “Woh Jo Shair Tha”.
Who composed the song “Is Mod Se Jaate Hain” by Bhupinder Singh?
The song “Is Mod Se Jaate Hain” by Bhupinder Singh was composed by Gulzar, Bhupinder Singh.

Most popular songs of Bhupinder Singh

Other artists of Film score