Dil Mera Blast

Darshan Raval

वो आया
वो आया वो आया वो आया
मस्तियों का ये समां है
सेलिब्रेशन वाली बात है
फिकर किसको है जहाँ की
मैं तेरे तू मेरे साथ है
तो घुमे बनके बेफिकर
ज़रा देख तो इधर
मेरे आँखों से सब टेलीकास्ट हो गया
जो तूने आँखों से आखें लड़ाई (हाय)
जो मैंने खीच तेरी पकड़ी कलाई
तो दिल मेरा ब्लास्ट हो गया
आँखों से टेलीकास्ट हो गया
ये दिल मेरा ब्लास्ट हो गया
आँखों से टेलीकास्ट हो गया

हो तेरे इन लटकों झटकों
में अटके हैं हम
तुझसे मिलकर ही भटके हैं हम
जब से एक दुसरे के हम क्लोज आ गए
सारी दुनिया को खटके हैं हम
हो तेरे इन लटकों झटकों
में अटके हैं हम
तुझसे मिलकर ही भटके हैं हम
जब से एक दुसरे के हम क्लोज आ गए
सारी दुनिया को खटके हैं हम
जब से हुई मुलाकात
जागूं सारी सारी रात
तुही पहला मेरा लव है
तुही लास्ट हो गया
जब तूने चमकीली कुर्ती सिलाई
मेरे माइंड में बज गयी शहनाई
तो दिल मेरा ये दिल मेरा
ये दिल मेरा ब्लास्ट हो गया
आँखों से टेलीकास्ट हो गया
ये दिल मेरा ब्लास्ट हो गया
आँखों से टेलीकास्ट हो गया

Trivia about the song Dil Mera Blast by Darshan Raval

When was the song “Dil Mera Blast” released by Darshan Raval?
The song Dil Mera Blast was released in 2019, on the album “Dil Mera Blast”.

Most popular songs of Darshan Raval

Other artists of Contemporary R&B