Arambol

DINU JAMES

आरम्बोल, आरम्बोल आरम्बोल, आरम्बोल
आरम्बोल, आरम्बोल आरम्बोल, आरम्बोल

सोच ये अब मेरी कर रही वाय्लेन्स
शांति दिला दे मुझे दे दे तोड़ा साइलेन्स
छ्चोड़ के चीज़े तेरी सारी-सारी हाइ एंड
लेके चलूं मैं तुझे प्यारा सा एक ई-लॅंड
आरम्बोले मे जाके बेपरवाह मैं घूम लू
दीनो कहाँ खो गया है? जाके उसे ढूंड लूँ
छोटी सी बेर पियूं, लेटुन देखूं फुल मून
लहरों मे बहने मे आता है सुकून खूब
जद्द दा मैं आया हुआ, है ये साद्यंत्रा तू
पागल कितना भी नही है कोई अंत
माथे पे क्यूँ है फिर इतनी शिकन?
बड़े से तू जग्ग दा छोटा तू अंश है
आग लगाने वाले ना रंग घोल
रोज़ खुशी के बस कारण सोच
शांति मिले है बस ऐसी जगह
जहाँ मैं लेके चलूं तुझे आरम्बोल

आरम्बोल, आरम्बोल, आरम्बोल, आरम्बोल
आरम्बोल, आरम्बोल, आरम्बोल, आरम्बोल

बोहट हुई है मेरी भागम दौड़
बेचैनियों का दिल कारण रोज
कल की मुझे अब फिकर परवाह
बस लेके चल तू मुझे आरम्बोल

आरम्बोल, आरम्बोल, आरम्बोल, आरम्बोल
आरम्बोल, आरम्बोल, आरम्बोल, आरम्बोल

पैसो से खुशी मिलेगी छोटे तेरा भरम है
जितना जूता ले सब पद रहा कम है
आज अभी और ये वक़्त है सक्चा
मौज माना ले और जी ले सारे लम्हे
अपने लगे है मुझे अजनबी
मुझे सोच, समाज से कर बरी
तहर मे नही अब गेहन दे
किस बात की नही मुझे हड़बड़ी
माँगे दिल मेरा, मोरे मोरे
ख्वाहिश करे बड़ा शोर शोर
भटक रहा पर पहुँचुन नही क्यूंकी दुनिया साली है ये गोल-गोल

गोल-गोल, गोल-गोल, गोल-गोल

बोहट हुई है मेरी भागम दौड़
बेचैनियों का दिल कारण रोज
कल की मुझे अब फिकर परवाह
बस लेके चल तू मुझे आरम्बोल

आरम्बोल, आरम्बोल, आरम्बोल, आरम्बोल
आरम्बोल, आरम्बोल आरम्बोल, आरम्बोल

लेके चलूँगा तुझे, लेके चलूँगा तुझे
लेके चलूँगा आरम्बोल
लेके चलूँगा तुझे, लेके चलूँगा तुझे
लेके चलूँगा आरम्बोल

Trivia about the song Arambol by Dino James

When was the song “Arambol” released by Dino James?
The song Arambol was released in 2022, on the album “D”.
Who composed the song “Arambol” by Dino James?
The song “Arambol” by Dino James was composed by DINU JAMES.

Most popular songs of Dino James

Other artists of Pop-rap