KOTS [Prelude]

Emiway Bantai

Rapper बनना मतलब
फूकना, पीना
भर के नशे करने वाला शॉट नही है
होश में रह के
ज़िंदगी को जोश में जीने वाला शॉट है
हाँ
तूने क्या सीखा ?
आस-पास देख क्या तेरे घर पे और लाइफ में सब कुछ सॉर्ट है?
बचपना चला गया अब सोचने वाला शॉट है
सब लगे हैं रेस में, उपर तक पोहचने वाला शॉट है
भीड़ में खुद को खोजने वाला शॉट है
ज़िंदगी का शिक्षा हिप-होप के अलावा देने वाला कोई स्कूल नही है
भटक जाएगा रास्ता अगर ज़िंदगी में तेरे उसूल नही है
Independently इतना कुछ कर रहा हूँ किसी को क़बूल नही है
कौन बोला सोबर रहना कूल नही है?
पैदा अपुन सब होते हैं
रोते हुए आते हैं दुनिया में
दुनिया में हस्ते हुए जीना सीख
बिगड़ने को वक़्त नही लगता है लाला
पर वक़्त लग जाता है किसी को होने में ठीक
ये सोचते हैं की बंटाई हार जाएगा
पर बंटाई, मालिक की रहमत है
सिर्फ़ मिलती है जीत
सड़क ने मुझे बहुत कुछ दिया है
अब बारी मेरी है
लेके आया हूँ

King of the streets

Trivia about the song KOTS [Prelude] by Emiway Bantai

When was the song “KOTS [Prelude]” released by Emiway Bantai?
The song KOTS [Prelude] was released in 2023, on the album “King Of The Streets”.

Most popular songs of Emiway Bantai

Other artists of Old school hip hop