Shukriya

Emiway Bantai

Andyr

दूसरों के भरोसे बैठना
मैंने छोड़ दिया
जोड़ना था दिल लेकिन
मैंने उसे तोड़ दिया

प्यार कैसे चलेगा
जब मैंने उसे छोड़ दिया
बीच में
मैंने उसे छोड़ दिया

हे

येह
येह येह येह

दूसरों के भरोसे रहना
मैंने छोड़ दिया
जोड़ना था दिल लेकिन
मैंने उसे तोड़ दिया

प्यार कैसे चलेगा
जब मैंने उसे छोड़ दिया
बीच में ही
मैंने उसे छोड़ दिया

शायद लिखा होगा यही
मेरे मकसद में
फिर भी पता है
मालिक खड़ा है
मेरे रक्षा में

ज़िंदगी ने फिर से
गिराया है घुटनो पे
फिर भी बोलूं ए मेरे खुदा
तेरा शुक्रिया, शुक्रिया!

हमेशा तू ही देता साथ
खुदा तेरा शुक्रिया
तेरे बिना क्या हमारी है औकात?
खुदा तेरा शुक्रिया
I'm grateful almighty!

हाहाहा
ग़म में भी हस्ते!

सीखा मैंने ग़म में भी हसना
येह, येह
जानता हूँ कौन मेरा अपना
कौन है?
जान लेना कौन तेरे सपने
पूरे होने पे खुश है
उसे साथ रखना

सीखा मैंने ग़म में भी हसना हा हा हा
जानता हूँ कौन मेरा अपना
कौन?
जान लेना कौन तेरे सपने
पूरे होने पे खुश है
उसे साथ रखना

शायद से जाना मैंने नहीं
कैसे रहते किसके साथ
अकेले गाने आज भी
बनाता पूरी रात
How to love? (Young mula baby)
Tell me how to love? (Ooh)

वीजी जैसा साउंड करूँ
वो है मेरे नाम में
लेजेंड्स में गिनती करते है
आज मेरा नाम बेय
फिर भी बोलूं ये
बस शुरुवात है

शाइन करा लाइफ मेरा
जैसे मेरा दांत है
जैसे मेरा दांत
जैसे मेरे हाथ है
Flex Flex Flex

है पैसा भी यहाँ
और जीने की वजह
मेरे म्यूजिक मेरे साथ है
म्यूजिक मेरे साथ है

सब बोलते है यहाँ की
हूँ मैं तेरे साथ
पर कोई नहीं देता साथ है
कोई नहीं

वो कहते थे रह जायेगा नीचे
रह जायेगा नीचे
But I made it to the top yeah!
हर बार साले करे कॉपी
When I fuckin' feel music
तो साले, how can you stop me? (Stop me)

समझा खुद को जब
पाया हिप-हॉप में
When you didn't pick me, how can you drop me? (Drop me)
ऊपर वाले ने बहोत कुछ दिया
बहुत कुछ दिया
बस गिनते नहीं अपन लोग
खुद को क्यूँ नहीं दोष दिया
दोष दिया
पर अब से मैंने सोच लिया
सोच लिया
जो भी बोले देगा साथ
उसे दूर से ही शुक्रिया

सीखा मैंने ग़म में भी हसना
येह, येह
जानता हूँ कौन मेरा अपना
कौन है
जान लेना कौन तेरे सपने
पूरे होने पे खुश है
उसे साथ रखना

सीखा मैंने ग़म में भी हसना
जानता हूँ कौन मेरा अपना
जान लेना कौन तेरे सपने
पूरे होने पे खुश है
उसे साथ रखना

येह येह येह
उसे साथ रखना
येह येह येह

Most popular songs of Emiway Bantai

Other artists of Old school hip hop