Vasaladi

Bhojak Ashok Anjam

हे रुन झुन रुन झुन
करती चली राधे
चली वृन्दावन धाम
राधे

राधे राधे!

चोरी चोरी चोरी
छोरी छोरी छोरी कहाँ चली रे
गोरी गोरी गोरी गोरी
छोरी कहाँ चली रे
यूं थोड़ी थोड़ी थोड़ी
शरमा के कहाँ चली रे
दौड़ी दौड़ी दौड़ी राधे
तू कहाँ चली रे

चली श्याम की गली मैं
तू तो जा रे जा रे जा
उसके सुरों में ढली मैं
तू तो जा रे जा रे जा
मैंने श्याम घाना वाहला
तू तो जा रे जा रे जा
मारा श्याम मुरली वाला
तू तो जा रे जा रे जा

उसकी साँसों की डोर से निकलती रे
मेरी धड़कन में जाके सिमट’ती रे
ऐनी वासलडी ऐनी वासलडी

वासलडी वागी रे
के सुर ऐना वरसी पड्या
वासलडी वागी रे
हैड़ा मारा झूमी गया

वासलडी वागी रे
के सुर ऐना वरसी पड्या
वासलडी वागी रे
हैड़ा मारा झूमी गया

चल हट हट नटखट
मेरी जान ना खा
ज़रा डर डर मेरे श्याम से
मुझे ना सता
चलो संग संग सभी
मेरे श्याम गुण गाओ
रूमो झूमो श्याम रंग
आज रंगी जाओ

सोई आँखों की
पलकों को खोलती रे
सारी दुनिया के
सर चढ़ के बोलती रे

ऐनी वासलडी
ऐनी वासलडी

वासलडी वागी रे
के सुर ऐना वरसी पड्या
वासलडी वागी रे
हैड़ा मारा झूमी गया

वासलडी वागी रे
के सुर ऐना वरसी पड्या
वासलडी वागी रे
हैड़ा मारा झूमी गया

वागी वागी वागी वागी
वागी वागी वागी वागी
वागी रे वागी रे वागी रे वागी

वासलडी वागी रे
के सुर ऐना वरसी पड्या
वासलडी वागी रे
हैड़ा मारा झूमी गया

वासलडी वागी रे.

Trivia about the song Vasaladi by Falguni Pathak

Who composed the song “Vasaladi” by Falguni Pathak?
The song “Vasaladi” by Falguni Pathak was composed by Bhojak Ashok Anjam.

Most popular songs of Falguni Pathak

Other artists of Film score