Fakeer Bandeya
खुद से खफा हूँ खुद से जुड़ा हूँ
दुनिया की भीड़ में मैं गुमशुदा हूँ
हाथों में कैसी खीची लकीरें
गुमराह राहों में, बिखरी तक़दीरें
मैं हूँ फकीर बंदेया
नादिया का नीर बंदेया
जाना कहाँ है बंदेया
मैं जानू ना
मैं हूँ फकीर बंदेया
नादिया का नीर बंदेया
बहना कहाँ है बंदेया
मैं जानू ना
मैं बेफ़िक्रा सा उड़ता परिंदा
रहमे दिली से तेरे हूँ ज़िंदा
हाथों में कैसी खीची लकीरें
गुमराह राहों में, बिखरी तक़दीरें
मैं हूँ फकीर बंदेया
नादिया का नीर बंदेया
जाना कहाँ है बंदेया
मैं जानू ना
मैं हूँ फकीर बंदेया
नादिया का नीर बंदेया
बहना कहाँ है बंदेया
मैं जानू ना
हो
चला पहन के फकीरा
सूट का यह केसरी चोला
ना बसे जिसमे ख्वाब कोई
बेरांगा मैं नादिया का नीरा
मैं हूँ फकीर बंदेया
नादिया का नीर बंदेया
जाना कहाँ है बंदेया
मैं जानू ना
मैं हूँ फकीर बंदेया
नादिया का नीर बंदेया
बहना कहाँ है बंदेया
मैं जानू ना