Tera Ghata [Short]

Gajendra Verma

कुछ सोच के बोला होगा तुमने
ये प्यार भी तौला होगा तुमने
अब ना है तो फिर ना सही दिलबर
इस दिल को ये समझा लिया हमने
इसमें तेरा घाटा
मेरा कुछ नहीं जाता
ज्यादा प्यार हो जाता
तो दिल सह नहीं पाता
इसमें तेरा घाटा
मेरा कुछ नहीं जाता
ज्यादा प्यार हो जाता
तो दिल सह नहीं पाता
हम्म हम्म हम्म

अब और क्या कहना होगा हमने
करना था जो वो कर लिया तुमने
शायद रहूँ या ना रहूँ दिलबर
बदला कभी ये फैसला तुमने
इसमें तेरा घाटा
मेरा कुछ नहीं जाता
ज्यादा प्यार हो जाता
तो दिल सह नहीं पाता
इसमें तेरा घाटा
मेरा कुछ नहीं जाता
अरे फिर प्यार हो जाता
तो दिल सह नहीं पाता
हम्म हम्म हम्म
हम्म हम्म हम्म

इसमें तेरा घाटा

Most popular songs of Gajendra Verma

Other artists of Film score