Abaad Jahan Barbad Kiya

Hafiz Khan

आए मलिक ड्यूना ये
तेरा खून का दसरतूर है
प्यार मे देखा जिसे
मजबूर ही मजबूर है
मेरी तकदीर ने गुम से बदल दी
हर खुशी मेरी
के आसू देके मुझसे
छीन ली है ज़िंदगी मेरी
आबाद जहा बर्बाद किया
अरमान भरा दिल तोड़ दिया तोड़ दिया
इस प्यार की डुस्मान दुनिया ने
हाए मुझको तड़प्ता
छ्चोड़ दिया छ्चोड़ दिया
इस प्यार की डुस्मान दुनिया ने
हाए मुझको तड़प्ता
छ्चोड़ दिया छ्चोड़ दिया
आबाद जहा बर्बाद किया
अरमान भरा दिल तोड़ दिया तोड़ दिया

उम्मीद का तारा चमका
नज़दीक किनारा जब आया
तकदीर ने बढ़कर रोक लिया
और लेक भावर में
छ्चोड़ दिया छ्चोड़ दिया
आबाद जहा बर्बाद किया
अरमान भरा दिल तोड़ दिया तोड़ दिया

आए जहा के मलिक बता
किस फूले फूले गुलशन से तेरे
किस फूल को मैने तोड़ा दिया
जो तूने मेरा दिल तोड़ दिया
आबाद जहा बर्बाद किया
अरमान भरा दिल तोड़ दिया तोड़ दिया

Trivia about the song Abaad Jahan Barbad Kiya by Geeta Dutt

Who composed the song “Abaad Jahan Barbad Kiya” by Geeta Dutt?
The song “Abaad Jahan Barbad Kiya” by Geeta Dutt was composed by Hafiz Khan.

Most popular songs of Geeta Dutt

Other artists of Film score