Ae Phool Khushi Mein

BULO C. RANI, MADHOK D N

ऐ फूल ख़ुशी में झूम के वो रुत आ गयी
ऐ फूल ख़ुशी में झूम के वो रुत आ गयी
देखो देखो भौरे ने कुछ कली से कहा
देखो देखो भौरे ने कुछ कली से कहा
और सुनके कली शर्मा गयी
के वो रुत आ गयी
ए फूल ख़ुशी में झूम के वो रुत आ गयी

अब दिल में हसरतें नाच रही है नाच रही
अब दिल में हसरतें नाच रही है नाच रही
अरमान मचाये शोर घटा घन घोर मैं जैसे मोर
अरमान मचाये शोर घटा घन घोर घोर मैं जैसे मोर
सारी रात कोयलिया बोल बोल तडपा गयी
के रुत आ गयी
ऐ फूल ख़ुशी में झूम के वो रुत आ गयी

ये सुबह सुहानी
ये सुबह सुहानी
शबनम का पानी
छिड़क रही है फूलो पे
और फूल हिंडोले झूले है
और फूल हिंडोले झूले है
बस तेरे नाम के झूलो पे
मस्ती की लहर है डाल डाल पर छा गयी
के रुत आ गयी
ऐ फूल ख़ुशी में झूम के वो रुत आ गयी

Trivia about the song Ae Phool Khushi Mein by Geeta Dutt

Who composed the song “Ae Phool Khushi Mein” by Geeta Dutt?
The song “Ae Phool Khushi Mein” by Geeta Dutt was composed by BULO C. RANI, MADHOK D N.

Most popular songs of Geeta Dutt

Other artists of Film score