Ankhon Ke Paimane Pee

Asad Bhopali, Hansraj Behl

आँखों के पैमाने पी
जुल्फों के साए में जी
मुस्कुरा ले
ओ हो हो दिल लगा ले
ओ हो हो हो मतवाले
हो मतवाले मतवाले

रुत है बहार की
रातें हैं प्यार की
तुकड़ा न आरज़ू
एक बेकरार की
रुत है बहार की
रातें हैं प्यार की
ठुकरा न आरज़ू
एक बेकरार की
तुझको कसम अरमानों की
जलते हुए परवानों की
मुस्कुरा ले
दिल लगाले
हो मतवाले मतवाले मतवाले

मेरे हबीब आ
दिल के करीब आ
किस्मत का गौर ले
ऐ खुशनसीब आ
मेरे हबीब आ
दिल के करीब आ
किस्मत का गौर ले
ऐ खुशनसीब आ
ये है बात इशारों की
कर ले शेर नज़रों की
मुस्कुरा ले
दिल लगाले
हो मतवाले मतवाले मतवाले

तू है तन्हाई है
मैं हूँ आंगड़ाई है
आँखों में नींद की
मस्ती सी छाई है
तू है तन्हाई है
मैं हूँ आंगड़ाई है
आँखों में नींद की
मस्ती सी छाई है
ये है घड़ी तड़फाने की
दिल से दिल टकराने की
मुस्कुरा ले
दिल लगाले
हो मतवाले मतवाले मतवाले
आँखों के पैमाने पी
जुल्फों के साए में जी
मुस्कुरा ले
ओ हो हो दिल लगा ले
ओ हो हो हो मतवाले
हो मतवाले मतवाले

Trivia about the song Ankhon Ke Paimane Pee by Geeta Dutt

Who composed the song “Ankhon Ke Paimane Pee” by Geeta Dutt?
The song “Ankhon Ke Paimane Pee” by Geeta Dutt was composed by Asad Bhopali, Hansraj Behl.

Most popular songs of Geeta Dutt

Other artists of Film score