Chal Diye Bande Nawaz

MAJROOH SULTANPURI, ONKAR PRASAD NAYYAR

चल दिए बंदा नवाज़
छेड़ कर मेरे दिल का साज़
चल दिए बंदा नवाज़
छेड़ कर मेरे दिल का साज़
हम तरसते ही रहे
जलवे बरसते ही रहे

सुनिए mister चालबाज़
बनिए ना बड़े तीरंदाज़
सुनिए mister चालबाज़
बनिए ना बड़े तीरंदाज़
और कोई घर देखिए
दिल को यहाँ मत फेंकिए
सुनिए mister चालबाज़
बनिए ना बड़े तीरंदाज़

है मुझमें तू बनके दर्द-ए-जिगर
दिल में ख़टकती है तेरी नज़र
है मुझमें तू बनके दर्द-ए-जिगर
दिल में ख़टकती है तेरी नज़र

बस बस तुम्हीं से सुने ऐसे नाज़
कर डाला उल्फ़त का खाना ख़राब
बस बस तुम्हीं से सुने ऐसे नाज़
कर डाला उल्फ़त का खाना ख़राब

मान जा ए संगदिल
दिल से मिला ले मेरा दिल

सुनिए mister चालबाज़
बनिए ना बड़े तीरंदाज़
सुनिए mister चालबाज़
बनिए ना बड़े तीरंदाज़
और कोई घर देखिए
दिल को यहा मत फेंकिए
सुनिए mister चालबाज़
बनिए ना बड़े तीरंदाज़

दामन से खेंचो ज़रा हाथ को
समझो ज़रा अपनी औक़ात को
दामन से खेंचो ज़रा हाथ को
समझो ज़रा अपनी औक़ात को

औक़ात मेरी ना पूछें हुज़ूर
हूँ आपका मुझको ये है ग़ुरूर
औक़ात मेरी ना पूछें हुज़ूर
हूँ आपका मुझको ये है ग़ुरूर

यूँ ना रिश्ता जोड़िए
दामन हमारा छोड़िए

चल दिए बंदा नवाज़
छेड़ कर मेरे दिल का साज़
चल दिए बंदा नवाज़
छेड़ कर मेरे दिल का साज़
हम तरसते ही रहे
जलवे बरसते ही रहे
पर, चल दिए बंदा नवाज़
छेड़ कर मेरे दिल का साज़

माना के बिगड़े हैं मेरे नसीब
उल्फ़त ना समझे अमीर-ओ-ग़रीब
माना के बिगड़े हैं मेरे नसीब
उल्फ़त ना समझे अमीर-ओ-ग़रीब

छोड़ो ये उल्फ़त की बारीकियाँ
रस्ता लो जंगल का मजनू मियाँ
छोड़ो ये उलफत की बारीकियाँ
रास्ता लो जंगल का मजनू मियाँ

छोड़ कर अब तेरा दर
जाए ये दीवाना ये किधर

सुनिए mister चालबाज़
बनिए ना बड़े तीरंदाज़
सुनिए mister चालबाज़
बनिए ना बड़े तीरंदाज़
और कोई घर देखिए
दिल को यहाँ मत फेंकिए

चल दिए बंदा नवाज़
छेड़ कर मेरे दिल का साज़
चल दिए बंदा नवाज़
छेड़ कर मेरे दिल का साज़
हम तरसते ही रहे
जलवे बरसते ही रहे
पर, चल दिए बंदा नवाज़
छेड़ कर मेरे दिल का साज़

Trivia about the song Chal Diye Bande Nawaz by Geeta Dutt

Who composed the song “Chal Diye Bande Nawaz” by Geeta Dutt?
The song “Chal Diye Bande Nawaz” by Geeta Dutt was composed by MAJROOH SULTANPURI, ONKAR PRASAD NAYYAR.

Most popular songs of Geeta Dutt

Other artists of Film score