Chanda Chandni Mein Jab Chamke

Majrooh Sultanpuri, O P Nayyar

चंदा चाँदनी में जब चमके
का हो आ मिले जो कोई छम से
सोचो पूछते हो क्या हमसे
चंदा चाँदनी में जब चमके
क्या हो आ मिले जो कोई छम से
सोचो पूछते हो क्या हमसे

पहले तो मचलेंगी धीरे धीरे मिलके निगाहे

पहले तो मचलेंगी धीरे धीरे मिलके निगाहे

फिर कही चल देंगी बाहों से उलझकर बाहे

फिर कही चल देंगी बाहों से उलझकर बाहे

दिल की बाते दिल वाला ही समझे
दिल की बाते दिल वाला ही समझे
चंदा चाँदनी में जब चमके
क्या हो आ मिले जो कोई छम से
सोचो पूछते हो क्या हमसे

खिली खिली चांदनी में
सोने के हवाओ के तराने

खिली खिली चांदनी में
सोने के हवाओ के तराने

कभी चुप रहेंगे तो कभी
कुछ कहेंगे दीवाने

कभी चुप रहेंगे तो कभी
कुछ कहेंगे दीवाने

दिल की बाते दिल वाला ही समझे
दिल की बाते दिल वाला ही समझे
चंदा चाँदनी में जब चमके
क्या हो आ मिले जो कोई छम से
सोचो पूछते हो क्या हमसे

खुली खुली आँखों से भी होंगे
मतवाले सोए सोए

खुली खुली आँखों से भी होंगे
मतवाले सोए सोए

दूर खड़े होंगे कही सपनो
में युही खोए खोए

दूर खड़े होंगे कही सपनो
में युही खोए खोए

दिल की बाते दिल वाला ही समझे
दिल की बाते दिल वाला ही समझे
चंदा चाँदनी में जब चमके
क्या हो आ मिले जो कोई छाम से
सोचो पूछते हो क्या हमसे
चंदा चाँदनी में जब चमके
क्या हो आ मिले जो कोई छम से
सोचो पूछते हो क्या हमसे

Trivia about the song Chanda Chandni Mein Jab Chamke by Geeta Dutt

Who composed the song “Chanda Chandni Mein Jab Chamke” by Geeta Dutt?
The song “Chanda Chandni Mein Jab Chamke” by Geeta Dutt was composed by Majrooh Sultanpuri, O P Nayyar.

Most popular songs of Geeta Dutt

Other artists of Film score