Dagamag Dagamag Dole Nayyaa

Kidar Nath Sharma

डगमग डगमग डोले नैया
पार लगाओ तो जानू खेवैया
डगमग डगमग डोले नैया
पार लगाओ तो जानू खेवैया

चचल चित्त को मोह ने घेरा
चचल चित्त को मोह ने घेरा
पग पग पर है पाप का डेरा
पग पग पर है पाप का डेरा
लाज रखो जो लाज रखैया
पार लगाओ तो जानू खेवैया
डगमग डगमग डोले नैया
पार लगाओ तो जानू खेवैया

छाया चारो ओर अंधेरा
छाया चारो ओर अंधेरा
तुम बिन कौन सहारा मेरा
तुम बिन कौन सहारा मेरा
हाथ पकड़ के बसि बजैया
पार लगाओ तो जानू खेवैया
डगमग डगमग डोले नैया
पार लगाओ तो जानू खेवैया
भक्तो ने तुम को मनाया भजन से
भक्तो ने तुम को मनाया भजन से
मै तो रिझाऊं तुम्हे अंसुवन से
मै तो रिझाऊं तुम्हे अंसुवन से
गिरतो को पाँव उठाओ कन्हैया
पार लगाओ तो जानू खेवैया

Trivia about the song Dagamag Dagamag Dole Nayyaa by Geeta Dutt

Who composed the song “Dagamag Dagamag Dole Nayyaa” by Geeta Dutt?
The song “Dagamag Dagamag Dole Nayyaa” by Geeta Dutt was composed by Kidar Nath Sharma.

Most popular songs of Geeta Dutt

Other artists of Film score