Har Roz Kahaa Har Roz Sunaa

Indeevar

हर रोज़ कहा हर रोज़ सुना
एक बात न पूरी हो पायी हो पायी
हर रोज़ कहा हर रोज़ सुना
एक बात न पूरी हो पायी हो पायी
हर रोज़ कहा
दिल दे भी चुके दिल ले भी चुके
दिल दे भी चुके दिल ले भी चुके
सौगात न पूरी हो पाई
हो पाई हर रोज़ कहा

आकाश में जैसे चाँद बढ़ा
आकाश में जैसे चाँद बढ़ा
बढ़ती ही गयी मन की आशा
सागर छलका धारा निकली
फिर पिने की मन है प्यासा
छायी भी घटा पानी बरसा
बरसात न पूरी हो पायी हो पायी
हर रोज़ कहा

उठती ही रही सागर में लहर
उठती ही रही सागर में लहर
उत्पन्न न हुई चाहत दिल की
पा करके तुम्हे ये दिल न भरा
कुछ और बढ़ी हसरत दिल की
शहनाई बजी और रात सजी
बारात न पूरी हो पायी हो पायी
हर रोज़ कहा

Trivia about the song Har Roz Kahaa Har Roz Sunaa by Geeta Dutt

Who composed the song “Har Roz Kahaa Har Roz Sunaa” by Geeta Dutt?
The song “Har Roz Kahaa Har Roz Sunaa” by Geeta Dutt was composed by Indeevar.

Most popular songs of Geeta Dutt

Other artists of Film score