Hum Pardesi Door Hai Jana

Vishwamitra Adil

परदेसी दूर न जाना
दूर है जाना
तेरा बलखाना हैया हैया हैया
हैया हैया हैया
बेधा ये तेरे हवाले
ओ उपर वाले
तू ही मझदार मे डाले
हमको दे सहारे
ओ दिल मे है तूफान
दिल मे है तूफान
होतो पे जान है
ओ मेरे माली बोल कहा है
बेधा ये तेरे हवाले
ओ उपर वाले
तू ही मझदार मे डाले
हमको दे सहारे

याद आती है दूर ये किनारे
जैसे अंधेरे मे कोई पुकारे
आस के तारे टूटे तारे
ओ उठती है मौजे
ओ उठती है मौजे हो हो
चुप आसमान है
ओ मोरे माझी बोल कहा है
बेधा ये तेरे हवाले
ओ उपर वाले
आ आ
आँखो मे आँखु तेरी निशानी
आँखो मे आँखु तेरी निशानी
कैसे काहु मई दिल की कहानी
दिल की कहानी है टॉफनी
ओ खुद ही समझ ले
ओ खुद ही समझ ले
तू मेरा खुदा हिया
ओ मोरे माझी बोल कहा है
बेधा ये तेरे हवाले
ओ उपर वाले
तू ही मझदार मे डाले
हमको दे सहारे
हैया हैया हैया
हैया हैया हैया (आ आ आ ा)

Trivia about the song Hum Pardesi Door Hai Jana by Geeta Dutt

Who composed the song “Hum Pardesi Door Hai Jana” by Geeta Dutt?
The song “Hum Pardesi Door Hai Jana” by Geeta Dutt was composed by Vishwamitra Adil.

Most popular songs of Geeta Dutt

Other artists of Film score