Jata Kahan Hai Diwane [Revival]

MAJROOH SULTANPURI, ONKAR PRASAD NAYYAR, RAVI PAWAR

जाता कहाँ है दीवाने
सब कुछ यहाँ है सनम
बाकी के सारे फ़साने
झूठे हैं तेरी क़सम
फिफ्टी
कुछ तेरे दिल में फिफ्टी
कुछ मेरे दिल में फिफ्टी
ज़माना है बुरा

पहलू बदलने लगे, घबरा के चलने लगे
आँखें मिलीं भी नहीं, यूँ ही सम्भलने लगे
अजी सुनिये हुज़ूर, जाना हमसे न दूर
अजी सुनिये हुज़ूर
देखो दिल है किसी का जलाना बुरा
जाता कहाँ है दीवाने
सब कुछ यहाँ है सनम
बाकी के सारे फ़साने
झूठे हैं तेरी क़सम
फिफ्टी
कुछ तेरे दिल में फिफ्टी
कुछ मेरे दिल में फिफ्टी
ज़माना है बुरा

सैयाद है तू मगर, मुझको न यूँ तन के देख
नादां ज़रा एक बार, क़ैदी मेरा बन के देख
मानो-मानो मेरी बात, है ये पहली मुलाक़ात
मानो-मानो मेरी बात
देखो पहलू से उठ के है जाना बुरा
जाता कहाँ है दीवाने
सब कुछ यहाँ है सनम
बाकी के सारे फ़साने
झूठे हैं तेरी क़सम
फिफ्टी
कुछ तेरे दिल में फिफ्टी
कुछ मेरे दिल में फिफ्टी
ज़माना है बुरा

Trivia about the song Jata Kahan Hai Diwane [Revival] by Geeta Dutt

When was the song “Jata Kahan Hai Diwane [Revival]” released by Geeta Dutt?
The song Jata Kahan Hai Diwane [Revival] was released in 2004, on the album “C.i.d.”.
Who composed the song “Jata Kahan Hai Diwane [Revival]” by Geeta Dutt?
The song “Jata Kahan Hai Diwane [Revival]” by Geeta Dutt was composed by MAJROOH SULTANPURI, ONKAR PRASAD NAYYAR, RAVI PAWAR.

Most popular songs of Geeta Dutt

Other artists of Film score