Karib Aao Na

SHAILENDRA, Shankar-Jaikishan

करीब आओ न तड़पाओ
हमें कहना है कुछ तुम से
तुम्हारे कानों में
करीब आओ न तड़पाओ
हमें कहना है कुछ तुम से
तुम्हारे कानों में
करीब आओ

ग़म ए फुरक़त से
हमें फुरसत है
मेरी क़िस्मत है के आये तुम
कुछ भी न लाये
तो भी क्या ग़म है
यही क्या कम है के आये तुम
यही क्या कम है के आये तुम
करीब आओ न तड़पाओ
हमें कहना है कुछ तुम से
तुम्हारे कानों में
करीब आओ

झूमेगा ज़माना
मेरी छम छम पे
आज मौसम पे जवानी है
तेरी चाहत में हाय तू न जाने
मैंने मिट जाने की ठानी है
मैंने मिट जाने की ठानी है
करीब आओ न तड़पाओ
हमें कहना है कुछ तुम से
तुम्हारे कानों में
करीब आओ

मेरी आँखों से दिल झाँकता है
और पूछता है इशारों से
बड़े बेरहम हो ज़रा मुस्कराओ
ज़मीं पे तो आओ सितारों से
ज़मीं पे तो आओ सितारों से
करीब आओ न तड़पाओ
हमें कहना है कुछ तुम से
तुम्हारे कानों में
करीब आओ न तड़पाओ
हमें कहना है कुछ तुम से
तुम्हारे कानों में
करीब आओ

Trivia about the song Karib Aao Na by Geeta Dutt

Who composed the song “Karib Aao Na” by Geeta Dutt?
The song “Karib Aao Na” by Geeta Dutt was composed by SHAILENDRA, Shankar-Jaikishan.

Most popular songs of Geeta Dutt

Other artists of Film score