Khayalon Mein Kisi Ke Is Tarah

Roshan, Kidar Sharma

ख्यालों में किसी के, इस तरह आया नहीं करते
किसी को बेवफ़ा आ, आ के तड़पाया नहीं करते
ख्यालों में किसी के इस तरह आया नहीं करते
किसी को बेवफ़ा आ, आ के तड़पाया नहीं करते

दिलों को रौंदकर, दिल अपना बहलाया नहीं करते
जो ठुकराये गये हों, उनको ठुकराया नहीं करते
दिलों को रौंदकर

हसीं फूलों की दो दिन, चाँदनी भी चार दिन की है
हसीं फूलों की दो दिन, चाँदनी भी चार दिन की है
मिली हो चाँद की सूरत तो इतराया नहीं करते
किसी को बेवफा आ, आ के तड़पाया नहीं करते
ख्यालों में किसी के

जिन्हें मिटना हो, वो मिटने से डर जाया नहीं करते
जिन्हें मिटना हो, वो मिटने से डर जाया नहीं करते
वो डर जाया नहीं करते
मोहब्बत करने वाले, ग़म से घबराया नहीं करते
किसी को बेवफा आ, आ के तड़पाया नहीं करते
ख्यालों में किसी के

मोहब्बत का सबक सीखो, ये जाकर जलने वालों से
ये जाकर जलने वालों से
मोहब्बत का सबक सीखो, ये जाकर जलने वालों से
ये जाकर जलने वालों से
के दिल की बात भी लब तक कभी लाया नहीं करते
जो ठुकराये गये हों, उनको ठुकराया नहीं करते

ख्यालों में किसी के इस तरह आया नहीं करते
किसी को बेवफा आ, आ के तड़पाया नहीं करते
ख्यालों में किसी के

Trivia about the song Khayalon Mein Kisi Ke Is Tarah by Geeta Dutt

When was the song “Khayalon Mein Kisi Ke Is Tarah” released by Geeta Dutt?
The song Khayalon Mein Kisi Ke Is Tarah was released in 2004, on the album “Bawre Nain”.
Who composed the song “Khayalon Mein Kisi Ke Is Tarah” by Geeta Dutt?
The song “Khayalon Mein Kisi Ke Is Tarah” by Geeta Dutt was composed by Roshan, Kidar Sharma.

Most popular songs of Geeta Dutt

Other artists of Film score