Mera Dil Tadpa Kar Kahan Chala

Qamar Jalalabadi

ओ मेरा दिल तड़पा कर कहा चला
इतना तो बता के जा
इसे खेल कहूँ या प्यारा कहूं
मुझे ये समझा के जा
हो मेरा दिल तड़पा कर कहा चला

हम लए प्यार की डोर
तू तोड़ सके तो तोड़ लगाले जोर
हम लाये प्यार की डोर
तू तोड़ सके तो तोड़ लगाले जोर
इसे जीत कहु या हार कहू
इतना तो बता के जा
ओ मेरा दिल तड़पा कर कहा चला

ओ जब देखा पहली बार तुझे
मेरे कानो ने शहनाई सुनि
शहनाई सुनि मेरे कानो ने
शहनाई सुनि मेरे कानो ने
क्या तूने सुनि थी शहनाई
इतना तो बता के जा
ओ मेरा दिल तड़पा कर कहा चला

होठों पे न आँखों में ह
कुछ रूठे हुए कुछ माने हुए
इकरार है ये इंकार है ये
इतना तो बता के जा
ओ मेरा दिल तड़पा कर कहा चला

जी भर के सताया तूने हमे
अब चोरी चोरी जाने लगा
ओ दूर देश के सौदागर
कर्ज़ा तो चूका के जा
ओ दूर देश के सौदागर
कर्ज़ा तो चूका के जा
ओ मेरा दिल तड़पा कर कहा चला
इतना तो बता के जा
इसे खेल कहूँ या प्यार कहुं
मुझे ये समझा के जा
ओ मेरा दिल तड़पा कर कहा चला

Trivia about the song Mera Dil Tadpa Kar Kahan Chala by Geeta Dutt

Who composed the song “Mera Dil Tadpa Kar Kahan Chala” by Geeta Dutt?
The song “Mera Dil Tadpa Kar Kahan Chala” by Geeta Dutt was composed by Qamar Jalalabadi.

Most popular songs of Geeta Dutt

Other artists of Film score