Meri Uthti Girti Nazre [Bollywood Legendary]

Salik Lakhnavi, Jalal Malihabadi

मेरी उठती गिरती नज़र चली
मेरी उठती गिरती नज़र चली
साजन जाती है तुम्हारे पीछे
जाती है तुम्हारे पीछे
बेदर्द क्यूँ मूह को हम ही से मोड़ा जी
बेदर्द क्यूँ मूह को हम ही से मोड़ा जी
हम ही थे साझीदार के नाता हम ही से तोड़ा जी

मत जाओ लौट कर आओ
मत जाओ लौट कर आओ
मेरी उजड़ी दुनिया बसाओ
मेरी उजड़ी दुनिया बसाओ
इतनी क्यूँ मोहब्बत को
इतनी क्यूँ मोहब्बत को
इस प्यारी चाहत को निभाया होता तादा जी
हम ही थे साझीदार की नाता हम ही से तोड़ा जी

कुछ लेके चले दुख देके चले
मूह मोड़ चले दिल तोड़ चले
मूह मोड़ चले दिल तोड़ चले दिल तोड़ चले
सिने मे ल्गा कर आग सिने मे ल्गा कर आग
मेरे दिल का जगा कर राग ताड़पता हम ही को छोड़ा जी
हम ही थे साझीदार के नाता हम ही से तोड़ा जी

जो पाया था सो खोया
जो पाया था सो खोया
मैं रोई मेरा दिल रोया मेरा दिल रोया
बरसे नयनो के बदल
बरसे नयनो के बदल
और भीगा मेरा आँचल तुमने भी ना निचोड़ा जी
हम ही थे साझीदार के नाता हम ही से तोड़ा जी

Trivia about the song Meri Uthti Girti Nazre [Bollywood Legendary] by Geeta Dutt

Who composed the song “Meri Uthti Girti Nazre [Bollywood Legendary]” by Geeta Dutt?
The song “Meri Uthti Girti Nazre [Bollywood Legendary]” by Geeta Dutt was composed by Salik Lakhnavi, Jalal Malihabadi.

Most popular songs of Geeta Dutt

Other artists of Film score