Nazdik Na Aana Na Mujhe Hath Lagana

Kaifi Azmi

नज़दीक ना आना
न मुझे ना हाथ लगाना
यह मोहब्बत नही अच्छी
यह मोहब्बत नही अच्छी

दिल मेरा चुरा ना
मुझे दीवाना बना ना
यह शरारत नही अच्छी
यह शरारत नही अच्छी

जाओ मेरे मजनू
किसी शहरा को बसाओ
और खाख उड़ाओ

लैला मेरी तुम नाम
ना लैला का हंसाओ
आँखे ना चुराओ

अब प्यार जताना
ना कभी आँख लड़ना
के यह आदत नही अच्छी
के यह आदत नही अच्छी

तिरफ चलना मेरी
नज़रो का बहाना
यह शिकायत नही अच्छी
यह शिकायत नही अच्छी

मैं शरम से मार जाउंगी
अब छोड़ कलाई
देती हू दुहाई

जब मेरे दिल में
मोहब्बत की लगाई
तब लाज़ ना आई

उलफत का फसाना कही
सुन ले ना ज़माना
यह मुरब्बत नही अच्छी
यह मुरब्बत नही अच्छी

गर्दन की झुकना
कभी दामन को छुड़ाना
यह नज़ाकत नही अच्छी
यह नज़ाकत नही अच्छी

क्यू तेरे लिए मैं दिल का
सुख चैन लूटा दूँ
और होश गावा दूँ

आ कन में चुपके से
मैं एक बात बता दूँ
और प्यार सीखा दूँ

मुझको ना बनाना
हमे उलफत का निशाना
यह मुसीबत नही अच्छी
यह मुसीबत नही अच्छी

मौसम यह सुहाना
यू बातो में गवाना
यह ज़िमाकत नही अच्छी
यह ज़िमाकत नही अच्छी

Trivia about the song Nazdik Na Aana Na Mujhe Hath Lagana by Geeta Dutt

Who composed the song “Nazdik Na Aana Na Mujhe Hath Lagana” by Geeta Dutt?
The song “Nazdik Na Aana Na Mujhe Hath Lagana” by Geeta Dutt was composed by Kaifi Azmi.

Most popular songs of Geeta Dutt

Other artists of Film score