Neha Laga Mukh Mod Gaya

Hanuman Prasad Sharma

नेह लगा मुख मोड़ गया
दुखिया को तड़प ते छोड़ गया
दुखिया को तड़प ते छोड़ गया

प्रीत लगा के नन्हे दिल से
एक चंचल मन को तोड़ गया
एक चंचल मन को तोड़ गया

अलबेली के तो तिरानी
वो दीवानी है दीवानी

हर कदम पे ठोकर खाते है (हर कदम पे ठोकर खाते है)
जब से प्रीतम मुख मोड़ गया (जब से प्रीतम मुख मोड़ गया)
जब से प्रीतम मुख मोड़ गया (जब से प्रीतम मुख मोड़ गया)
दीपक की ज्योति दूर हुयी दूर हुयी (दीपक की ज्योति दूर हुयी दूर हुयी)

अब कहे अब कहे पतन्गा रो रो कर
रो रो कर रो रो कर

इस अरमानो की दुनिया में

घन घोर अँधेरा छोड़ गया (घन घोर अँधेरा छोड़ गया)
घन घोर अँधेरा छोड़ गया (घन घोर अँधेरा छोड़ गया)
अब आन खड़ी है दुखियारे (अब आन खड़ी है दुखियारे)

इस जीवन के चौराहे पर

इस जीवन के चौराहे पर (इस जीवन के चौराहे पर)

तूफान की नजर देख एक नजर

Trivia about the song Neha Laga Mukh Mod Gaya by Geeta Dutt

Who composed the song “Neha Laga Mukh Mod Gaya” by Geeta Dutt?
The song “Neha Laga Mukh Mod Gaya” by Geeta Dutt was composed by Hanuman Prasad Sharma.

Most popular songs of Geeta Dutt

Other artists of Film score